पीएम मोदी का काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगाने का फैसला ट्विटर पर उनके लिए भारी पड़ता दिख रहा है. बड़े नोट बैन होने के बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मोदी के तीन लाख से अधिक फॉलोअर ने उनका साथ छोड़ दिया है.
मोदी के नोट संबंधी ऐलान के बाद ट्विटर पर उनके 3,13,312 फॉलोअर ने उनका साथ छोड़ दिया.
पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर करीब 2.43 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर रहे हैं. लेकिन घटती संख्या मोदी सरकार के फाॅलोअर्स के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा सकता है.
मोदी ने देश में काले धन पर लगाम लगाने के लिए आठ नवंबर को 500 और 1,000 के नोट को बंद करने का ऐलान किया था. पुराने नोट पूरी तरह नए नोट बाजार में आ गए हैं. लेकिन लोगों को नोटों को बदलने के लिए काफी दिक्कत हो रही है.
लगता है इससे खफा लोगों ने अपना गुस्सा मोदी जी को अनफॅालो कर निकाला है. फॅालोअर्स की घटती संख्या को पीएम मोदी की लोकप्रियता में सेंधमारी के तौर पर देखा जा सकता है.
पढ़े- PM मोदी, नोटबंदी के ब्रह्मास्त्र से गरीबों को तो बचाया जा सकता था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)