ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर से अब बन गए हैं मास्टर शेफ!

सचिन तेंदुलकर को बल्ले से धूम मचाते हुए बहुत बार देखा होगा आपने, अब एक कुक के रूप में देखिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को तो आपने मैदान के अंदर बल्ले से धूम मचाते हुए बहुत बार देखा होगा, लेकिन अब एक कुक के रूप में देखिए. सचिन को किचन के अंदर. खान-पान के शौकीनों को खास तौर पर पसंद आएगा सचिन की शख्सियत का यह निराला अंदाज.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब पूरी दुनिया अपने-अपने तरीके से नए साल के स्वागत का जश्न मना रही थी, तो सचिन तेंदुलकर दोस्तों को अपने हाथ से बनस चिकन खिला रहे थे. सचिन ने नए साल की शाम को कुछ अलग करने की सोची और अपने दोस्तों के लिए कुकिंग में हाथ आजमाया.

सचिन ने उनके लिए ग्रिल्ड चिकन बनाया और इस कोशिश की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. मंगलवार को सचिन ने अपने ट्विटर पर वीडियो जारी किया, जिसमें वह एक तंदूर पर चिकन पका रहे हैं.

वीडियो में सचिन चिकन पकाते वक्त धुएं से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में सचिन ने बताया कि जिस तरह से खुशबू आ रही है, ऐसा लग रहा है कि चिकन बढ़िया पका है.

सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नए साल की शाम दोस्तों के साथ बिताई. उम्मीद है कि वह अभी तक अपनी उंगलियां चाट रहे होंगे.

आप भी देखिये सचिन का शेफ अवतार:

वैसे वीडियो देखकर तो लग रहा है कि सचिन के हाथ का जायका चखकर वाकई उनके दोस्तों ने अपनी उंगलियां चाटी होंगी.

बता दें कि पिछले दिनों मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में जब राइट टू प्ले को लेकर स्पीच देनी थी, तो  विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्‍यसभा में वे अपना पहला भाषण देने से वंचित रह गए थे.

सांसद और भारत रत्‍न सचिन ने उसके बाद फेसबुक पर स्‍पीच जारी करते हुए देश में खेल और उसके भविष्‍य को लेकर विचार साझा किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×