ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन और सारा के ‘फेक अकाउंट’ से परेशान हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बच्चों के नाम पर सोशल मीडिया पर ‘फेक’ चीजें की जा रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपनी बेटी सारा के फेक ट्विटर अकाउंट से परेशान होकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से दरख्वास्त की है कि उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा के ट्विटर पर मौजूद सभी फेक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया जाए.

दरअसल उनकी बेटी सारा के नाम से एक फेक अकाउंट था जिससे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और उनकी पार्टी के नेता जितेंद्र अव्हाद को लगातार गालियां दी जा रही थीं. जिसके बाद काफी बवाल बढ़ गया. शरद पवार और सचिन तेंदुलकर के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं ऐसे में उन ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे मामले के बारे में जब सचिन तेंदुलकर को पता चला तो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि...

मैं इस फैक्ट को एक बार फिर दोहराता हूं कि मेरे बच्चे सारा और अर्जुन ट्विटर पर नहीं हैं. हम ट्विटर को जल्द से जल्द ऐसे सभी अकांउट्स को हटाने का अनुरोध करते हैं. इन फेक अकाउंट्स से गलतफहमी पैदा होती है और ये डराने वाला है. मैं ट्विटर से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द कोई एक्शन लें. 
सचिन तेंदुलकर

सचिन की इस रिक्वेस्ट के बाद ट्विटर ने तुरंत एक्शन लिया और अर्जुन-सारा के नाम से सभी फेक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×