ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी ने लिखा-सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी की नहीं,आगे क्या करें

केंद्रीय मंत्री को उनकी एकेडमिक क्वालिफिकेशन को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए खुद की शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवाल उठाने वाले ट्रोल्स पर निशाना साधा.

स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर बिल गेट्स के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए उसके कैप्शन में तंज करते हुए लिखा, "सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी की नहीं, आगे क्या करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एकेडमिक क्वालिफिकेशन के लिए ट्रोल

केंद्रीय मंत्री को उनकी एकेडमिक क्वालिफिकेशन को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है. साल 2014 में चुनाव जीतने के बाद जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व मोदी सरकार में उन्हें मानव विकास संसाधन मंत्री बनाया गया था, तब सड़क पर विपक्ष और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी योग्यता को लेकर सवाल उठाए थे.

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भी कॉलेज ड्रॉप आउट हैं. लेकिन वर्तमान में वह अरबपति होने के साथ-साथ अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

उनकी इस पोस्ट पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने भी कमेंट किया है. एकता ने लिखा, "बॉस! क्योंकि तुलसी अभी भी याद है.. कृपया वापसी करें."

इसके जवाब में स्मृति ने लिखा, "सेवा पहले है मैडम. यह बताएं रवि के साथ किताब पढ़ी? "

बता दें कि एकता कपूर के धारावाहिक 'सास भी कभी बहू थी' से स्मृति ईरानी को काफी लोकप्रियता मिली थी वह अपने किरदार 'तुलसी' के नाम से घर-घर में चर्चित हुई थीं. निर्माता एकता कपूर कुछ समय पहले ही सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. उनके बेटे का नाम है रवि कपूर है.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×