ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम होते जा रहे हैं सोशल साइट के यूजर्स, ये रही वजह

स्नैपचैट ने खोए तीन महीने में 3 मिलियन यूजर्स

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप स्नैपचैट को फोन से डिलीट करके भूल गए हैं, ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं हैं. एक तरफ सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल करने वाले लोग लगातार बढ़ रहे हैं, दूसरी तरफ स्नैपचैट अकेला ऐसा मेनस्ट्रीम सोशल प्लैटफॉर्म है, जिसके यूजर अचानक कम हो गए हैं.

एक वक्त में यूथ और खासकर टीनेजर्स के बीच काफी पॉपुलर रहे स्नैपचैट के यूजर पहली बार कम हुए हैं. स्नैपचैट को बनाने वाली कंपनी स्नैप इनकॉर्पोरेट्स के तिमाही नतीजों के मुताबिक, पहली बार कंपनी के यूजर्स में 3 मिलियन की गिरावट आई है. इस गिरावट के पीछे कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक दिन तक रहने वाले मैसेज और फोटो का ट्रेंड स्नैपचैट ने ही शुरू किया था. अपने फिल्टर्स और स्टोरी फीचर्स के लिए लंबे समय तक काफी पॉपुलर रहा है ये एेप.

स्नैप इनकॉर्पोरेट्स के तिमाही नतीजों के मुताबिक, कंपनी का घाटा तो पहले से कम हो गया, लेकिन इसके यूजर 191 मिलियन से घटकर 188 मिलियन हो गए हैं, यानी तीन महीने में तीन मिलियन यूजर गायब.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों का मानना है कि हाल ही में आए एक नए अपडेट को लेकर भी कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी, जो यूजर्स कम होने का एक कारण हो सकता है.

नए अपडेट में स्नैपचैट स्टोरीज को Friends और Others में बांट दिया गया था. कंपनी का कहना था कि ये बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए किया गया है, लेकिन सिलेब्रिटीज समेत कई लोगों ने इस पर झुंझलाहट जाहिर की थी.

फेसबुक और ट्विटर पर भी कम लोग जुड़े

अगर हाल ही में आए आंकड़ों पर नजर डालें, तो स्नैपचैट के अलावा फेसबुक और ट्विटर की भी यूजर ग्रोथ थोड़ी थमी है. दुनियाभर में फेसबुक के 223.4 करोड़ यूजर हैं, लेकिन इस तिमाही में जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, इस बार सिर्फ 3.6 करोड़ लोग ही बढ़े हैं, जो पिछले कुछ सालों की ग्रोथ से काफी कम है.

वहीं ट्विटर के भी यूजर ग्रोथ में कमी आई है, लेकिन कंपनी के मुताबिक इसका कारण फेक अकाउंट को बंद करने का फैसला है. ट्विटर ने पिछले दिनों इनएक्टिव अकाउंट को बड़े पैमाने पर बंद किया था, जिसके बाद यूजर्स में काफी कमी आई थी.

लेकिन दो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं, वो है इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप. दोनों ही ऐप फेसबुक के हैं. हालांकि इंस्टाग्राम के ऑफिशियल आंकड़े जारी नहीं होते, लेकिन कंपनी ने जून में 1 बिलियन यूजर पूरे होने की बात कही थी. वहीं वॉट्सएेप ने जनवरी में डेढ़ बिलियन यूजर्स पूरे कर लिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×