अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बाद से ही उनकी बेटी इवांका ट्रंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. ट्विटर-फेसबुक पर तो कई फोटोशॉप तस्वीरें हजारों की संख्या में शेयर, रीट्वीट हो रही हैं. किसी ने इवांका ट्रंप को साइकिल पर बैठा दिखा दिया है, तो किसी ने ताजमहल के पास खुदको और इवांका को एक साथ दिखा दिया है.
अब कुछ बॉलीवुड कलाकर पीछे कैसे रहते. एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी मजे-मजे में एक फोटोशॉप तस्वीर शेयर की, जिसमें वो इवांका ट्रंप के साथ ताजमहल के पास दिख रहे हैं. दोसांझ ने पंजाबी में लिखा, पीछे ही पड़ गई, कहती हैं मुझे ताजमहल जाना है...
अब इस ट्वीट पर इवांका ट्रंप ने खुद रिप्लाई किया है और लिखा है- मुझे ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया.
दोसांझ ने ये तस्वीर शेयर की थी...
इवांका ने कुछ और तस्वीरें की हैं जिसमें वो अपने इंडियन फैंस को थैंक्यू बोलती दिख रही हैं.
ऐसी-ऐसी तस्वीरें हो रही हैं वायरल
कौन हैं इवांका ट्रंप?
इवांका का सबसे आसान परिचय यही है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छोटी बेटी हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा कि उनकी अपनी पहचान है. मॉडलिंग में उनका शानदार करियर रहा है. फिर मॉडलिंग से फैशन के कारोबार में उतरीं तो नामी गिरामी हॉलीवुड एक्टर और बड़ी हस्तियां इवांका के ब्रांड के कद्रदां हो गए.
38 साल की उम्र में ही इवांका के खाते में ढेरों उपलब्धियां हैं. मॉडल फिर एटरप्रेन्योर. ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट यानी सीधे सीधे कहा जाए तो ट्रंप परिवार का सबसे ज्यादा चमकने वाला सितारा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इवांका का रुतबा और बढ़ा है.
इवांका मॉडल के तौर पर मशहूर हुईं. अब वो ब्रांड इवांका फैशन की दुनिया में बड़ा नाम है. इस ब्रांड के जूते. कपड़े और हैंडबैग बड़े फैशन स्टोर में नजर आ जाएंगे.
ट्रंप के चुनाव अभियान में मुख्य रोल
इवांका ने अपने पिता के अभियान में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ट्रंप की मीडिया स्ट्रैटजी तय करने में मदद की. जानकारों के मुताबिक खासतौर पर युवा और महिला वोटरों को आकर्षित करने में इवांका का मुख्य रोल था.
बिजनेस फैसलों पर ट्रंप की भरोसेमंद
जानकार कहते हैं कि ट्रंप के बिजनेस एंपायर में इवांका की बहुत अहमियत रही है. ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के कई बड़े सौदों में उनकी सलाह को बहुत वजन दिया जाता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)