पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत की जबरदस्त राजनयिक जीत और पाकिस्तान की उतनी ही बड़ी हार हुई है. नीदरलैंड के हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने बुधवार को भारत की याचिका में उठाए गए ज्यादातर मुद्दों को सही ठहराया. इस सबके बावजूद पाकिस्तान अपनी पीठ ठोक रहा है. पाकिस्तानी सरकार सोशल मीडिया पर आईसीजे के फैसले को अपनी जीत बता रही है.
पाकिस्तान की इन्हीं हरकतों को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर मजेदार जवाब भी मिल रहे हैं. पहले देखिए कि कोर्ट ने कुलभूषण पर अपने फैसले में क्या कहा?
कोर्ट ने फैसले में क्या कहा?
आईसीजे ने 15-1 के बहुमत से कहा कि कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर उसके द्वारा लगाई गई रोक बरकरार रहेगी और उन्हें दोषी ठहराने और उन्हें दी गई सजा पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.
आईसीजे ने इस मामले में पाकिस्तान को लताड़ भी लगाई है. कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को उनके अधिकारों से अवगत नहीं कराया और ऐसा कर उसने वियना संधि के प्रावधानों का उल्लंघन किया है.
पाकिस्तान ने ठोकी अपनी पीठ
आईसीजे से लताड़े जाने के बाद भी पाकिस्तान ने खुद ही अपनी पीठ ठोक ली. पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल ट्वीटर से ट्वीट किया गया, ‘पाकिस्तान के लिए बड़ी जीत. ICJ ने कुलभूषण की रिहाई और प्रत्यावर्तन की मांग को खारिज कर दिया.’
केंद्रीय मंत्री का पाकिस्तान को जवाब, ‘आपकी गलती नहीं है...’
पाकिस्तान सरकार के ट्वीट पर जवाब देते हुए मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘आपकी गलती नहीं है. जजमेंट ही इंग्लिश में दिया गया है.’
सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन
पाकिस्तान सरकार के ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
क्या है कुलभूषण केस?
कुलभूषण जाधव पूर्व नेवी अफसर हैं, जिन्हें पाकिस्तान ने भारतीय जासूस बताते हुए मौत की सजा सुनाई हुई है. पाकिस्तान का कहना है कि वह आतंकी गतिविधि में शामिल थे. जबकि भारत ने इसे गलत बताते हुए इसके खिलाफ आईसीजे में अपील की हुई है.
भारत का कहना है कि जाधव को पाकिस्तान ने ईरान से पकड़ा और जासूस बता दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)