ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हिंदी थोपना बंद करो’, शिक्षा नीति ड्राफ्ट पर Twitter गरमाया

सरकार ने शिक्षा नीति का नया ड्राफ्ट जारी किया, जिसके बाद ट्विटर पर ये उबाल देखने को मिला है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते दो दिनों से हैशटैग ‘स्टॉप हिंदी इंपोजीशन’ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. साथ ही ‘तमिलनाडु अगेन्स्ट हिंदी इंपोजीशन’ भी काफी ट्रेंड में रहा है. दरअसल, सरकार ने शिक्षा नीति का नया ड्राफ्ड जारी किया, जिसके बाद ट्विटर पर ये रिएक्‍शन देखने को मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मामले में सफाई दी कि केंद्र सरकार का किसी पर हिंदी थोपने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस ड्राफ्ट पर जनता से राय मांगी जाएगी.

सरकार ने शिक्षा नीति का नया ड्राफ्ट जारी किया, जिसके बाद ट्विटर पर ये उबाल देखने को मिला है.

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि स्कूलों में हिंदी को तीसरे विषय के रूप में अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए.

0

देश के कई हिस्सों से लोगों ने ट्वीट किए, लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा ट्वीट तमिलनाडु का है. तमिलनाडु उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है, जहां बीजेपी को समर्थन नहीं मिला. वहां पर डीएमके ने धमाकेदार जीत हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाषायी गौरव का सवाल

भाषायी गौरव से लबरेज ट्विटरबाजों ने अपने पक्ष में तर्क गढ़ना शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा अगर पूरे देश में हिंदी को अनिवार्य बनाना चाहते हैं, तो बाकी क्षेत्रीय भाषाओं को भी अनिवार्य बनाया जाए.

लोगों ने लिखा कि हिंदी राजभाषा है, लेकिन ये कहीं भी नहीं लिखा है कि ये राष्ट्रभाषा है.

एक यूजर ने लिखा कि अगर हमें हिंदी बतौर तीसरी भाषा पढ़ाना चाहते हैं, तो हिंदीभाषी राज्यों को भी तमिल पढ़ाई जानी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी बीच कई लोगों ने इंग्लिश की वकालत करते हुए लिखा कि गैर हिंदी लोगों पर हिंदी थोपने की बजाय आपस में संवाद के लिए इंग्लिश का इस्तेमाल करना चाहिए.

वहीं कुछ लोगों ने शिक्षा नीति पर ड्राफ्ट का किया समर्थन

कुछ ट्विटरबाजों ने शिक्षा नीति पर ड्राफ्ट का समर्थन करते हुए लिखा कि हिंदी के खिलाफ इतनी नफरत क्यों है. जब अंग्रेजी पश्चिम की भाषा है, फिर भी आप उसे पसंद करते हैं. जो भाषा भारत की है, आप उससे नफरत कैसे कर सकते हैं?

किसी ने लिखा, ''मैं तमिल भाषा का सम्मान करता हूं, हमें हिंदी भी सीखना चाहिए.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×