ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो... अब ‘मत थूको’

गांधी जयंती पर पूरे होंगे स्वच्छ भारत मिशन के 5 साल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर भी सफाई को लेकर कैंपेन चल पड़ा है. ट्विटर पर दिनभर #ThukMat हैशटैग ट्रेंड करता रहा. इस हैशटैग के जरिए यूजर्स लोगों से सड़कों पर जगह-जगह नहीं थूकने की अपील कर रहे हैं. लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने को लेकर कई पोस्ट शेयर किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस हैशटैग के साथ यूजर्स ने लोगों से देश को साफ रखने की अपील की है.
0

ऐड कैंपेन के बाद ट्रेंड हुआ हैशटैग

ये हैशटैग एक एड कैंपेन के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. छोटे पॉकेट साइज सिप्टन्स (थूकने के लिए पैकेट) बनाने वाली कंपनी EzySpit ने गांधी जयंती से पहले एक ऐड कैंपेन रिलीज किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करते इस वीडियो में लोगों से पब्लिक जगहों पर नहीं थूकने की अपील की गई है.

वीडियो में कंपनी ने थूकने के लिए EzySpit पैकेट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. कंपनी के मुताबिक, ये स्पिट पैकेट इसे सेमी-सॉलिड बायोडिग्रेडेबल वेस्ट में बदल देते हैं, जो बाद में खाद के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों ने की कैंपेन की तारीफ

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस कैंपेन की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, ‘सभी तैयार हो जाएं और देश को साफ रखें. जमीनी स्तर पर इतने बड़े मुद्दे पर काम करने वाले लोगों को सलाम.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत कैंपेन लॉन्च कर पांच साल में स्वच्छ भारत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था. बुधवार, 2 अक्टूबर को देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×