ADVERTISEMENTREMOVE AD

इधर ट्रंप का ट्विटर हैंडल ‘बंद’, उधर सोशल मीडिया पर ‘लोट-पोट’ शुरू

कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे ‘महान’ और ‘ऐतिहासिक’ कदम करार दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ट्विटर के एक कर्मचारी ने अपनी सर्विस के आखिरी दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर खाता 11 मिनट के लिए बंद कर दिया. ये शख्स ट्रंप का आलोचक बताया जा रहा है. ट्रंप का अकाउंट बंद होने के बाद ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इसका जोरदार स्वागत किया. यहां तक की कई ने इसे ‘महान’ और ‘ऐतिहासिक’ कदम करार दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर की सफाई

ट्विटर ने अकाउंट बंद होने की पुष्टि के साथ कहा कि ये उसके कर्मचारी की अनजाने मे कई गई भूल है. ट्विटर ने कहा, "हमारी जांच से पता चला है कि ये ट्विटर के एक कर्मचारी की भूल है, जिसका कंपनी में आखिरी दिन था. हम इसका रिव्यू कर रहे हैं.''

ट्विटर पर लिए गए चटखारे:

ट्विटर यूजर्स ने उस कर्मचारी की खूब तारीफ की:

केबेल सासेर नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा कि जिस वक्त ट्रंप का खाता बंद था, वे साल के सबसे 'खूबसूरत पल' थे.

एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, "मैं नहीं चाहता कि ट्रंप का खाता बंद हो. हर ट्वीट एक सबूत है. ट्रंप, ट्वीट करते रहो.. कोई उन्हें ये न बताए कि मूलर उन्हें देख सकता है?"

बता दें कि ट्रंप के रूसी हैकरों का समर्थन लेने के आरोपों की जांच रॉर्बट मूलर कर रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, जो कांग्रेस 9 महीने में नहीं कर सकी ट्विटर के कर्मचारी ने महज 11 मिनट में कर दिखाया.

No tweet found for this url

नोबेल पीस प्राइज देना चाहिए

एक ट्विटर यूजर ने कहा, " डियर, जिसने भी ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद किया, मुझे सीधा मैसेज करें, मैं आपको बीयर की बोतल देना पसंद करूंगा." वहीं दूसरे ने कहा कि उस शख्स को नोबेल अवॉर्ड देना चाहिए.

0

एक यूजर ने लिखा, "अगर ट्रंप का अगला ट्वीट राजनीतिक रूप से, गणितीय रूप से, वैज्ञानिक रूप से या ग्रामर के तौर पर सही हो.. तो इसका मतलब है कि किसी ने खाता हैक कर लिया है."

इस दौरान ट्रंप ने 15 मिनटों के लिए अपने 4.1 करोड़ फॉलोअर खो दिए. हालांकि, 15 मिनट बाद ये फॉलोअर वापस आ गए और ट्रंप के फॉलोअरों की संख्या 4.1 करोड़ ही है. द वर्ज के मुताबिक, ट्रंप को ट्विटर पर बैन करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. ट्विटर ने इसके जवाब में कहा है कि ट्रंप के खाते पर भी उसकी वही नीति लागू होती है, जो दूसरे यूजर्स के लिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×