ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC में धर्मनिरपेक्षता पर सवाल को ट्विटर यूजर बता रहे शर्मनाक

यूपीएससी सिविल सर्विसेज एक्गाम में धर्मनिरपेक्षता के सवाल पर ट्विटर यूजर्स ने जताई नाराजगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

UPSC परीक्षा में धर्मनिरपेक्षता के सवाल पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई है. सिविल सर्विसेज के पेपर में सवाल था- धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हमारी सांस्कृतिक परंपरा के सामने क्या चुनौतियां पैदा हुई हैं? इस सवाल का जवाब 150 शब्दों में देने के लिए कहा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के मुद्दे पर आईएएस पद से इस्तीफा देने वाले कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि इस सवाल पर उनका जवाब होता कि भारतीय धर्मनिरपेक्षता सभी पंथ-मतों को एक साथ लेकर चलने का नाम है, साथ ही ये अंधविश्वास और कुप्रथाओं के खिलाफ वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देता है.

एक दूसरे ट्वीट में कन्नन गोपीनाथन ने लिखा कि इस तरह के सवालों पर गुस्सा न हों, अपने जवाब को लेकर स्पष्ट रहें.

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने ट्विटर पर लिखा कि विडंबना ये है कि यूपीएससी को 'धर्मनिरपेक्षता' शब्द, जो कि हमारे संविधान की प्रस्तावना का हिस्सा है, वो उन्हें भारतीय समाज के लिए चुनौतीपूर्ण लगता है.

एक यूजर ने लिखा कि ये सवाल इंडियन सिविल सर्विस के गिरते स्तर को दिखाता है. ‘इसी तरह आरएसएस ब्यूरोक्रेसी को बनाया जाता है.’

0

यूजर्स ने सवाल को बताया शर्मनाक

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि ये सवाल एकदम शर्मनाक है. एक यूजर ने लिखा कि भारत में धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा बदल चुकी है, अब ये सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल में आता है.

कुछ लोगों का ये भी कहना है इस तरह के सवालों के जवाब कई बार इस पर निर्भर करता है कि आप सवाल को कैसे लेते हैं. अलग-अलग परीक्षार्ती इसका अलग अर्थ निकाल सकते हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×