अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. चुनाव में ट्रंप जीतेंगे या बाइडेन, ये थोड़ी देर में साफ हो जाएगा, लेकिन इससे पहले लोगों की सांसें थमी हुई हैं. लोग जानने को उत्सुक हैं कि ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठेंगे या बाइडेन ये चुनाव जीतेंगे. वैसे इस चुनाव को लेकर उत्सुकता सिर्फ अमेरिका में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है.
जब से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझान आने शुरू हुए हैं, तभी से दुनियाभर के लोगों की इसपर नजरें गड़ी हैं. सोशल मीडिया पर तो लोग इसे लेकर खूब मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
#ElectionsDay2020 के साथ लोग बता रहे हैं कि कैसे नॉन-अमेरिका होकर भी वो रिजल्ट जानने के लिए बेचैन हैं.
सांस थामे बैठी है पूरी दुनिया!
अमेरिकी चुनाव पर लोग #ElectionsDay #Elections2020 और #ElectionsNight जैसे हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं. अब तक इन हैशटैग्स पर वर्ल्डवाइड हजारों ट्वीट्स हो चुके हैं.
फ्लोरिडा, टेक्सस ट्रंप के जीतने पर लोगों की खरी-खोटी
डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा और टेक्सस जीतने पर उनके आलोचकों ने वोटरों को आड़े हाथों लिया. लोगों ने लिखा कि चक्रवातों से हर साल जूझने वाले फ्लोरिडा ने ऐसे शख्स को वोट दिया है, जो जलवायु परिवर्तन में यकीन ही नहीं रखता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)