अगर आप किसी कंपनी में बॉस हैं और अगली बार आप अपने किसी कर्मचारी को फेसबुक पर मगन पाते हैं, तो ये मत समझिएगा कि वह टाइम पास कर रहा है.
इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह कर्मचारी मानसिक थकान दूर भगाने की कोशिश कर रहा हो. हालिया एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि काम के दौरान कर्मचारी सोशल मीडिया का उपयोग कई कारणों से करते हैं. इनमें से एक मुख्य और सबसे आम कारण यह होता है कि वे कुछ देर के लिए काम से ब्रेक लेते हुए खुद को रिफ्रेश करना चाहते हैं.
प्यू रिसर्च सेंटर ने अमेरिका के 2003 वयस्क लोगों पर रिसर्च की है.
इस रिसर्च में शामिल करीब 34% लोगों ने कहा कि वे सोशल मीडिया का उपयोग काम से होने वाली मानसिक थकान को दूर करने के लिए करते हैं. इस रिपोर्ट में सामने आए अन्य आंकड़े भी गौर करने लायक हैं...
इन आंकड़ों के आधार पर शोधकर्ताओं ने दावा किया कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लोगों को काम की गुणवत्ता सुधारने का मौका देते हैं. साथ ही ये अपने साथी कर्मचारियों से बेहतर सम्बंध कायम कर, अपनी कंपनी के लिए अधिक उपयोगी साबित हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)