ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट का ट्वीट ‘SHAME’, बन गया 2016 का गोल्डन ट्वीट ऑफ द ईयर 

महिलाओं की सुरक्षा और उनके बचाव के लिए उठाई गई आवाज लोगों को पसंद आई. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर इंडिया ने टेस्‍ट क्रिकेट टीम के कप्‍तान और भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली के ट्वीट को गोल्‍डन ट्वीट ऑफ द इयर 2016 के अवॉर्ड से नवाजा है.

हर साल ट्विटर #YearOnTwitter रिपोर्ट पब्लिश करता है, जिसमें भारत में ट्रेंड्स के बारे में बताया जाता है. इसमें पाॅपुलर हैशटैग, मोस्ट फॉलोड अकाउंट और मोस्ट पापुलर ट्वीट्स शामिल होते हैं. हर साल ट्विटर गोल्डन ट्वीट ऑफ द ईयर के तौर पर उस ट्वीट को चुनता है, जिसे देश में सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्वीट कर लोगों को दिया था करारा जवाब

यह अवॉर्ड मिला है विराट के उस ट्वीट को, जिसमें उन्होंने उन सबको करारा जवाब दिया था जो अनुष्‍का शर्मा को लगातार ट्रॉल करवाते थे. विराट ने लिखा था,

मुझे उन लोगों पर शर्म आती है जो अनुष्‍का शर्मा को लगातार ट्रॉल करवाते हैं. अनुष्‍का से मुझे सिर्फ पॉजिटिविटी मिलती है.

दरअसल, मार्च में टी-20 वर्ल्‍ड कप के दौरान विराट की परफाॅर्मेंस को लेकर अनुष्‍का को सोशल मीडिया साइट्स और ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया T20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई थी.

उस मैच में कोहली के न चलने पर लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का को निशाना बनाया था. इसपर विराट ने ट्वीट कर लोगों को करारा जवाब दिया था.

इस ट्वीट को लगभग 40,000 लोगों ने रीट्वीट किया था, 12,000 लोगों ने इस पर रिप्‍लाई किया और 1 लाख से ज्‍यादा लोगों ने इसे फेवरेट के रूप में चुना.

इसके अलावा ये ट्रेंड भी हुए हाईलाइट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘नोटबंदी’ का फैसला ट्विटर पर सबसे प्रभावशाली मोमेंट रहा.
  • ट्विटर इंडिया के ‘इयर ऑन ट्विटर’ में नोटबंदी को पहले पायदान पर रखा गया है.
  • इसके बाद वीमेन एथिलीट्स एट रियो 2016 को दूसरे, INDvPAK को तीसरे, दिल्ली पाॅल्यूशन को चौथे, इंडिया सेलिब्रेट्स दिवाली को 5वां पोजिशन मिला है.
आपको बता दें कि विराट के इस ट्वीट ने ट्विटर पर मशहूर हस्तियों के ट्वीट को पीछे किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. उनके ट्विटर पर 24.6 मिलियन फॉलोअर्स है. अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इनके बाद 22.1 मिलियन पर शाहरुख खान तीसरे, 20.3 मिलियन के साथ सलमान चौथे और 19 मिलियन फॉलोअर्स के साथ आमिर खान पांचवें नंबर पर हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली के इस ट्वीट को गोल्‍डन ट्वीट ऑफ 2016 चुने जाने पर एक बात और सामने आई कि भारत में किस तरह की बातचीत को लोग पसंद करते हैं.

महिलाओं की सुरक्षा और उनके बचाव के लिए उठाई गई आवाज लोगों को पसंद आई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×