ADVERTISEMENTREMOVE AD

BBC के इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वायरल हो गया ये वीडियो

जब बीबीसी के लाइव इंटरव्यू में बच्चों ने मचा दी उठापटक, सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है ये इंटरव्यू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंंटरनेशनल रिलेशंस एक्सपर्ट रॉबर्ट कैली के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि वे सोशल मीडिया में चर्चा में छा गए. कुछ ने कैली का मजाक उड़ाया, तो कुछ कैली फैमिली की क्यूटनेस के मुरीद हो गए.

दरअसल, रॉबर्ट कैली एक प्रोफेसर हैं और अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार हैं. हाल ही में बीबीसी न्यूज उनसे एक वीडियो कॉल के जरिए साउथ कोरिया के मामले पर चर्चा कर रहा था. लाइव के दौरान ही कैली के स्टडी रूम का दरवाजा खोलकर उनकी बेटी उछलती-कूदती कमरे में दाखिल हो गई. कैली जब तक स्थिति को संभाल पाते, तब तक उनका छोटा बच्चा भी वॉकर के जरिए आ गया.

स्क्रीन पर चल रहे गंभीर मुद्दे की चर्चा में बच्चों की एंट्री से डिस्टर्बेंस हुआ ही था कि अचानक कैली की पत्नी स्थिति को संभालने के लिए तेजी से अंदर आती हैं और अपने बच्चों को खींचते हुए बाहर ले जाती हैं. लेकिन जब तक हालात काबू में होते, बहुत देर हो चुकी थी. दिलचस्प बात यह है कि इतना सब होने के दौरान भी कैली ने धैर्य बनाए रखा और उन्होंने प्रेजेंटेर से माफी भी मांगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप भी देखिए ये क्यूट वीडियो

कैली की फैमिली ने कहा- खुद भी हंसी आई

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कैली रॉबर्ट ने एक बार फिर बीबीसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. उन्होंने कहा कि उनका परिवार भी इस वीडियो को कई बार देख चुका है. उन्होंने कहा कि वह समझ सकते हैं, लोग किस तरह से वीडियो देखकर मजे ले रहे हैं.

कैली की पत्नी ने भी कहा कि जब उन्होंने भी इस वीडियो को देखा, तो उन्हें भी काफी हंसी आई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×