ADVERTISEMENTREMOVE AD

गप्टिल के रन आउट पर बोले ट्विटर यूजर्स- ये तो धोनी का श्राप लग गया

गप्टिल के जिस थ्रो ने धोनी को आउट किया था, उनके उसी थ्रो ने न्यूजीलैंड के जीतने की उम्मीदों को भी काफी कम कर दिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप का रोमांचक फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में जीत भले इंग्लैंड ने दर्ज की हो, लेकिन भारतीय ट्विटर पर केवल मार्टिन गप्टिल छाए हुए हैं. फाइनल मुकाबले में गप्टिल के थ्रो पर इंग्लैंड को मिले एक्सट्रा 4 रन और फिर सुपर ओवर में उनके रन आउट होने को ट्विटर यूजर्स ने ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ बताया है.

गप्टिल के एक थ्रो ने अगर धोनी को सेमीफाइनल में रनआउट कर न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाया, तो उनके ही एक और थ्रो ने वर्ल्ड कप को उनकी टीम की पहुंच से लगभग बाहर कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार 14 जुलाई को वर्ल्ड कप फाइनल में उस वक्त टर्निंग प्वाइंट आया, जब आखिरी ओवर में इंग्लैंड को एक बॉल पर 6 रन मिले थे. इंग्लैंड को तीन बॉल पर नौ रन चाहिए थे, बेन स्टोक्स ने आखिरी ओवर की चौथी बॉल खेली और रन लेने के लिए दौड़े. वो दूसरा रन लेने के लिए लौट रहे थे जब गप्टिल ने स्टोक्स को रन आउट करने की कोशिश में बॉल विकेटकीपर की तरफ फेंकी, लेकिन किस्मत शायद न्यूजीलैंड के साथ नहीं थी.

गप्टिल की बॉल स्टोक्स के बल्ले पर लगकर बाउंड्री के लिए चली गई और इंग्लैंड को 6 रन मिल गए.

याद रहे, न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए मैच में गप्टिल के थ्रो ने ही धोनी को रन आउट किया था. 11 जुलाई को खेले गए भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में मार्टिन गप्टिल के ही थ्रो पर धोनी रन आउट हुए थे. धोनी के आउट होने के बाद करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें खत्म हो गईं.

‘जैसी करनी वैसी भरनी’

फाइनल के बाद भारतीय ट्विटर यूजर्स ने मजाक में कहा कि गप्टिल अपने किए की सजा भुगत रहे हैं. उन्होंने जिस तरह से धोनी को रन आउट कर भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ा था, वैसे ही गप्टिल के रन आउट होने से न्यूजीलैंड का सपना भी टूट गया.

एक यूजर ने लिखा, ‘आपने धोनी को रन आउट किया था, आज आपको उस रन आउट का एहसास हुआ होगा.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड की पीएम ने की टीम की तारीफ

फाइनल में हार पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम के नाम एक संदेश लिखा.

‘ये एक शानदार गेम था. मुझे लगता है कि उस सुपर ओवर में एक देश के रूप में हम सभी एक साल और आगे बढ़ गए. इंग्लैंड को बधाई. और ब्लैक कैप्स के लिए, मुझे गर्व के अलावा कुछ महसूस नहीं होता.’
जेसिंडा आर्डर्न, प्रधानमंत्री, न्यूजीलैंड

इंग्लैंड के विजेता बनने के बाद आईसीसी के ‘बाउंड्री काउंट’ नियम पर पूरी दुनिया के खिलाड़ियों और फैंस ने सवाल खड़े किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×