ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोज शोरूम के अंदर आकर बैठती है गाय, मालिक बोला- बिक्री बढ़ गई

मालिक के मुताबिक, गाय ने कभी दुकान में गंदगी नहीं फैलाई

Published
वायरल
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फुटबॉल वाली गाय के बाद अब दुकान वाली गाय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. ये है तो एक आम ही गाय, लेकिन इसकी एक आदत है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए हैं. आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में एक गाय रोज दुकान में आकर बैठती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कडापा जिले के मैदुकुर में श्री साईंराम शोरूम में पिछले 6 महीने से लगातार एक खास मेहमान आ रहा है. ये गाय हर रोज इस दुकान में 2 से 3 घंटे आराम करती है और उसके बाद ही यहां से जाती है.

गाय के दुकान में यूं आने से शोरूम के मालिक को भी कोई परेशानी नहीं है.मालिक पी ओबैया के मुताबिक, गाय गर्मियों में एक दिन अचानक से दुकान में आ गई और फिर 2-3 घंटे बाद ही निकली. उन्होंने बताया कि गाय को निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसपर कोई असर नहीं पड़ा.

‘पहले तो हम गाय को दुकान में आता देखकर हैरान रह गए. हमने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वो हिली तक नहीं. गाय कुछ घंटें तक रुकी और फिर खुद ही चली गई.’
शोरूम मालिक

इसके बाद से ही गाय का रोजाना दुकान में आकर आराम करना शुरू हो गया.

शोरूम मालिक ने बताया कि इससे उनके बिजनेस पर भी कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने बताया, 'गाय अब रोज हमारी दुकान में आती है. शुरू में हमें लगा कि इससे हमारे बिजनेस पर असर पड़ेगा, लेकिन गाय के आने के बाद बिक्री और बढ़ी है.'

ओबैया की पत्नी गाय को दुकान के लिए शुभ मानती हैं और उसकी पूजा भी शुरू कर दी है. सबसे हैरानी की बात ये है कि गाय ने कभी दुकान में कभी कोई गंदगी नहीं फैलाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×