ADVERTISEMENTREMOVE AD

Khaby Lame कैसे बने फैक्ट्री मजदूर से ग्लोबल टिकटॉक स्टार?

फैक्ट्री वर्कर से लेकर सबसे तेज ग्रो करते टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर तक का सफर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गैंग्स ऑफ वासेपुर में पीयूष मिश्रा का किरदार कहता है "इंसान जो है वह बस दो नस्ल का होता है".लेकिन यह बात तो अब पुरानी हो चुकी है. इंसानों के तीसरे नस्ल ने 'लाइफ हैक' के नाम पर आसान सी लगने वाली चीजों को भी मुश्किल करना शुरू कर दिया.और यहीं पर आया Khaby Lame का टिकटॉक और इंस्टाग्राम वीडियो, जिसने कुछ सेकंडो में बिना बोले बता दिया कि 'जनाब नाक सीधी भी पकड़ी जा सकती है'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक फैक्ट्री वर्कर से लेकर सबसे तेज ग्रो करते टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर तक का सफर, जहां Khaby Lame इंटरनेट पर हर उस आम आदमी को रिप्रेजेंट करता है जो इन अजीबोगरीब लाइफ हैक से परेशान हो चुका है.दरअसल Khaby Lame का असली नाम Khabane Lame है. वह 'लाइफ हैक' वीडियो की तरह केले के छिलके को चाकू से नहीं काटता बल्कि हाथों से छीलता है.

वह मोजे को किसी खास यंत्र के उपयोग से नहीं पहनता बल्कि हाथों से पहनता है और हर बार अंत में अपने चिर-परिचित अंदाज में दोनों बाहें फैलाकर मानो कहता है 'जनाब ऐसे कर लेते'.

फैक्ट्री वर्कर से लेकर सबसे तेजी से बढ़ते कंटेंट क्रिएटर तक का सफर

मार्च 2020, कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में उत्तरी इटली के इंडस्ट्रियल टाउन Chivasso में काम करने वाले 21 वर्षीय युवा फैक्ट्री वर्क Khabane Lame का रोजगार छिन गया. सेनेगल मूल के पिता ने कहा कि दूसरे जॉब के लिए अप्लाई कर दो. लेकिन तब भी Khabane Lame टिकटॉक पर Khaby Lame के नाम से घंटों वीडियो पोस्ट करता रहा.

शुरुआती पोस्ट तो अक्सर इटालियन भाषा और इटालियन सबटाइटल में होते थे.कभी-कभी नेटिव भाषा में भी. लेकिन Mr. Lame को इंटरनेशनल स्टारडम तब मिला जब उसने बिना बोले सिर्फ एक्सप्रेशन के दम पर रिएक्शन क्लिप डालना शुरू किया. अभी इनके टिकटॉक पर 65.6 मिलियन फॉलोअर हैं और लगातार बढ़ रहे है. अगर आगे भी रफ्तार यही रही तो वह 17 वर्षीय Charli D'Amelio को पीछे छोड़ देंगे ,जिसके 116 मिलियन फॉलोअर हैं. चूंकि भारत में अभी टिकटॉक बैन है ,हमने उन्हें मुख्यतः इंस्टाग्राम पर हंसाते हुए पाया है.

बुधवार को एक इंटरव्यू में Mr. Lame ने कहा "मेरा चेहरा और मेरे एक्सप्रेशंस ही लोगों को हंसाते हैं." अपने बिना बोले रिएक्शन को उन्होंने 'ग्लोबल लैंग्वेज' कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फॉलोअर्स इनके ग्लोबल हैं

आज Mr. Lame के टिकटॉक पर 65.6 मिलीयन फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम पर 18.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.Lame के फैन पेज इंग्लिश, जर्मन, पुर्तगाली, स्पेनिश के अलावा और भी कई भाषाओं में हैं. 19 मई को Lame का एक वीडियो इटालियन फुटबॉल क्लब जुवेंटस के लेजेंडरी प्लेयर Alessandro Del Piero के साथ भी आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
" मुझे कई ऑफर आए हैं: मुझे एक फिल्म में युगांडा का कोच बनने का ऑफर मिला. फिर मुझे नेटफ्लिक्स से भी ऑफर आया, जिसने मेरे लिए कई किरदार लिखे हैं"
Mr. Lame

अब हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ और यहां तक कि नेटफ्लिक्स भी उनके साथ काम करने के लिए लाइन में खड़े हैं.TPI को दिए अपने इंटरव्यू में Mr. Lame ने बताया " मैं अभी अमेरिका जाऊंगा विल स्मिथ के साथ एक वीडियो करने. मुझे अंग्रेजी बोलनी नहीं आती. मुझे सीखना पड़ेगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×