ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्लेटफॉर्म पर ऑटो लेकर पहुंच गया ड्राइवर, इंटरनेट पर हो रही तारीफ

पुलिस ने बाद में ऑटो ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Published
वायरल
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक प्रेग्नेंट महिला की मदद करने के लिए एक ऑटो ड्राइवर रेलवे प्लेटफॉर्म पर ऑटो लेकर पहुंच गया. सोशल मीडिया पर इस ऑटो ड्राइवर की खूब तारीफ हो रही है. ये घटना मुंबई के विरार रेलवे स्टेशन की है, जहां लोकल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ड्राइवर ऑटो को प्लेटफॉर्म पर ले आया और फिर महिला को अस्पताल ले जाया गया. ड्राइवर की पहचान सागर कामलकर गावड़ के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक, महिला सात महीने की प्रेग्नेंट थी. वो अपने पति के साथ मुंबई लोकल में सफर कर रही थी. भारी बारिश के कारण जब ट्रेन विरार स्टेशन पर देर तक रुकी रही, इस दौरान महिला लेबर में चली गई. पत्नी की हालत देखकर पति परेशान हो गया और कंपार्टमेंट में मदद के लिए पूछने लगा.

‘उसे गावड़ मिला, जिसका ऑटो प्लैटफॉर्म नंबर 2 के पास ही पार्क था. गावड़ अपना ऑटो प्लैटफॉर्म पर लेकर आ गया और महिला को लेकर विरार के संजीवनी अस्पताल की तरफ निकल गया.’
प्रवीण कुमार यादव, पुलिस इंस्पेक्टर आरपीएफ, विरार
0

बाद में पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला की मदद करने के लिए गावड़ प्लेटफॉर्म पर ऑटो लेकर आ गए, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने उन्हें तुरंत तो गिरफ्तार नहीं किया, लेकिन नियम तोड़ने के लिए उन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया. हालांकि, कोर्ट से चेतावनी देने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

ट्विटर यूजर्स ने ऑटो ड्राइवर की खूब तारीफ की है. कुछ यूजर्स ने तो उन्हें मदद करने के लिए पैसों की भी पेशकश की है. वहीं कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की है कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें