ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के मंत्री के विवादित बोल, मुलायम और मायावती को कहे अपशब्द

यूपी के मंत्री ने विवादित बयान देते हुए आज के नेताओं की तुलना रामायण के किरदारों से की.

Published
वायरल
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शुरू होते ही विवादित बयान भी शुरू हो गया है. प्रदेश के योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक जनसभा के दौरान विवादित बयान देते हुए आज के नेताओं की तुलना रामायण के किरदारों से की.

इस उपचुनाव में बीएसपी और एसपी के हाथ मिलाने से नाराज बीजेपी नेता और यूपी के नागरिक उड्डयन नंदी ने मुलायम सिंह यादव को 'कलयुग का रावण' और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को उनकी बहन शूर्पणखा बताया. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य नेताओं की तुलना भी रामायण के किरदारों से की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल को कहा कुंभकरण

फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट कौशलेंद्र पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा में नंदी ने भाषण के दौरान मजाकिए लहजे में कहा, "भगवान राम ने जब रावण को मारा तो रावण बोला कि हे प्रभु अब मेरा जन्म कहां होगा? तब श्री राम बोले कि आप हमारे सैफई नामक ग्राम में जन्म लेंगे और आपका नाम मुलायम होगा और आप राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. तभी कुंभकरण बोले हे प्रभु मेरा क्या नाम होगा? तब श्रीराम ने कहा कि आपको लोग शिवपाल के नाम से जानेंगे और आप हमेशा राज्यमंत्री ही रह जाएंगे."

0

अखिलेश को मेघनाद और केजरीवाल को मारीच बताया

नंदी यहीं पर नहीं रूके. उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. अखिलेश यादव की तुलना मेघनाद से की, जबकि केजरीवाल को मारीच बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी राम और योगी हनुमान

नंदी ने विरोधी नेताओं की तुलना जहां रामायण के नकारात्मक किरदारों से की. वहीं अपनी पार्टी के नेताओं की तुलना आदर्शवादी किरदारों से. नंदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें आज के युग का श्रीराम करार दिया और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम, डिप्टी सीएम की मौजूदगी में दिया बयान

यूपी के मंत्री ने विवादित बयान देते हुए आज के नेताओं की तुलना रामायण के किरदारों से की.
भाषण के दौरान मंच पर मौजूद थें सीएम योगी, डिप्टी सीएम और प्रदेश के कई मंत्री
(फोटोः Twitter)

नंदी के विवादस्पद बयान के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. इसके अलावा यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी और कई अन्य मंत्री मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- फूलपुर उपचुनाव: कमल खिलना आसान नहीं, रास्ते में कांटे भी बहुत

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×