ADVERTISEMENTREMOVE AD

76th Independence Day Live Streaming: स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूरा शेड्यूल

76th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को रेडियो, टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉम पर सुना जा सकता हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

76th Independence Day Live Streaming: 76वें स्वतंत्रता दिवस (Swatantrata Diwas) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये लगातार 9वां Independence day संबोधन होगा. इस साल भारत की आजदी के 75वां साल होने पर देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्‍वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले सुबह राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम राजघाट से सीधे लाल किला जाएंगे. प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर 7.30 के करीब तिरंगा झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे.

0

डीडी और एआईआर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को शाम 7 बजे माननीय राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संदेश के साथ शुरू होगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को रेडियो, टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉम पर सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • आल इंडिया रेडियो के राष्ट्रीय चैनल अंग्रेजी और हिंदी में पूरे समारोह की लाइव कमेंट्री को लोग देख पाएंगे.

  • पीएम के भाषण को दूरदर्शन के संबंधित क्षेत्रीय भाषा के चैनलों द्वारा भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

  • प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) भी भाषण को अपने YouTube चैनल के साथ-साथ अपने ट्विटर हैंडल पर लाइव-स्ट्रीम करेगा.

  • प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल व ट्विटर हैंडल पर भी राष्ट्रीय संबोधन प्रसारित किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×