ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरानी साड़ी को दोबारा ऐसे करें इस्तेमाल, आजमाएं ये 9 टिप्स

अगर आपके पास पुरानी साड़ी है, तो इसे फेंकने के बजाय इसे दोबारा इस्तेमाल में लाएं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गांव में तो साड़ी पुरानी हुई नहीं कि औरतें उनके बदले में बर्तन खरीद कर उसकी कीमत वसूल लेती हैं, लेकिन शहरी महिलाओं के लिए पुरानी साड़ी को 'ठिकाने लगाना' बड़े कन्फ्यूजन वाला काम होता है. 'काम वाली को दे दें, या कुछ वक्त और चला लें' जैसे तमाम आइडियाज में आप फैसला नहीं कर पातीं कि पुरानी साड़ी का आखिर करें क्या. तो आइये आपको बताते हैं पुरानी साड़ियों को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ नायाब टिप्स-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपके पास पुरानी साड़ी है तो इसे फेंकने के बजाय इसे दोबारा इस्तेमाल में लाएं. आप चाहें तो इससे कुर्ता या दुपट्टा तैयार कर सकती हैं. डिजाइनर कमलदीप कौर, रोहिणी और दीप्ति सिंह ने पुरानी साड़ी को फिर से इस्तेमाल करने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

1. पुरानी साड़ी से आप ट्रेंडी अनारकली या कुर्ता बना सकती हैं. इसे प्लाजो के साथ पहनें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. अगर आपके पास जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी है, तो आप इससे शरारा या दुपट्टा बना सकती है, जिसे आप कुर्ती के साथ पहन सकती हैं.

3. सिल्क की साड़ी होने पर आप इससे दुपट्टा तैयार कर इसे प्लेन सॉलिड कलर वाले कुर्ते या पैंट के पेयर कर सकती हैं.

4. अगर बनारसी साड़ी है, तो फिर आप पूरी लंबाई वाले बॉर्डर को काटकर निकाल लें और इसे शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर लगा ले. जो बच गया है, उससे आप कुशन कवर, दुपट्टा या क्लॉथ बैग तैयार कर सकती हैं.

5. बॉर्डर से आप चाहें तो लड़कियों का लहंगा, कुर्ता, बेड रनर तैयार कर सकती हैं या इसका एक विकल्प पर्दे भी हो सकते हैं.

6. पुरानी साड़ियों के बॉर्डर नई साड़ियों पर लगाकर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं.

7. पुरानी साड़ी के साथ आप ब्लाउज की बजाय स्लीवलेस जैकेट पहन सकती हैं.

8. पेटीकोट के बजाय जींस के ऊपर से साड़ी लपेटें.

9. आप दो अलग साड़ियों को आधे-आधे हिस्से में काटकर इस्तेमाल में ला सकती हैं या दो कंट्रास्ट दुपट्टों को इस्तेमाल में ला सकती हैं. उन्हें साड़ी की तरह लपेट लें. बेहतर लुक के लिए इनके साथ कुछ इंट्रेस्टिंग जूली पहन सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×