अमेजन ऐप अपने यूजर्स के लिए अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में हर दिन बेहतरीन इनाम लेकर आता है. जो अमेजन क्विज में पूछे गए 5 पांच सवालों का सही जवाब देते हैं, क्विज का इनाम उन्हीं को दिया जाता है. क्विज में हर दिन पूछे गए सवाल करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज पर बेस्ड होते हैं. अमेजन क्विज में हर रोज एक इनाम दिया जाता है. वहीं विजेताओं की संख्या एंट्री नंबर पर भी निर्भर करती है. खास बात यह है कि इस क्विज को केवल मोबाइल यूजर्स ही खेल सकते हैं. डेस्कटॉप यूजर्स के लिए अमेजन ने यह सुविधा शुरू नहीं की है.
अमेजन क्विज के विनर्स के नामों की घोषणा 31 अप्रैल 2020 को की जाएगी. उन्हें लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा.
Amazon Quiz 27 March 2020 Answers Today
Q1. Arpit Vasavada was the Man of the match in the final of which tournament that concluded recently?
Answer- Ranji Trophy
Q2. Y. Farrell and S. McNamara were given the 2020 Pritzker Prize, making them the first 2 women to share which profession’s highest honour?
Answer- Architecture
Q3. More than 3,500 gathered in a small town in France to break the world record for most people dressed as which fictional characters?
Answer- Smurfs
Q4. World Consumer Rights Day is observed on March 15th, on a day when which US president declared the four basic consumer rights?
Answer- John F Kennedy
Q5. Which team won their maiden Ranji Trophy title this year after earning a 44-run lead in the first innings vs Bengal in the final?
Answer- Saurashtra
Amazon Quiz: क्विज खेलने का तरीका
- सबसे पहले अमेजन मोबाइल ऐप पर जाएं
- ऐप के होम पेज पर क्लिक करें. जहां आपको अमेजन क्विज टाइम का एक ऑप्शन दिखेगा, उसको क्लिक करते ही आप एक पेज पर रिडाइरेक्ट कर दिए जाएंगे.
- रिडाइरेक्ट पेज पर क्विज टाइम के नाम से एक आइकॉन मिलेगा, जिसपर क्लिक करते ही आप क्विज खेलना शुरू कर सकते हैं.
- क्विज में आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे, हर सवाल के चार ऑप्शन होंगे
अमेजन क्विज से जुड़ी जरुरी जानकारी
अमेजन क्विज को बिना ऐप लॉगिन किए नहीं खेल सकते हैं. क्विज खेलने के लिए आपको अमेजन ऐप लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के लिए आपको खुद से जुड़ी कुछ जरुरी भरनी होती है. जिसके बाद आपका आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)