ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi 2024: बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर शेयर करें उनके 15 अनमोल वचन

Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi 2024: डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर हम आपके लिए अनमोल विचार लेकर आए हैं जो आज भी लोगो को प्रेरणा देते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi 2024: भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती आज 14 अप्रैल को मनाई जा रही है. बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में एक गरीब महार परिवार में हुआ था. इस साल हम अम्बेडकर की 133वीं जयंती मना रहे हैं. डॉ बीआर आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री, वकील, राजनीतिज्ञ थें. भीमराव अंबेडकर निम्न जाति समुदाय से थे और उन्होंने बाद में बौद्ध धर्म अपनाया और कई अन्य निचली जातियों के लोगों को बौद्ध धर्म के लिए प्रेरित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ अंबेडकर का 6 दिसंबर 1956 को निधन हो गया और 1990 में मरणोपरांत उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया. डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर हम आपके लिए अनमोल विचार लेकर आए हैं जो आज भी लोगो को प्रेरणा देते हैं.

Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi 2024: डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के विचार

  • हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय हैं.

  • ज्ञान हर व्‍‍यक्ति के जीवन का आधार है.

  • जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए.

  • सुरक्षित सरहद से कहीं बेहतर होती है सुरक्षित सेना

  • न्याय दरअसल स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का ही दूसरा नाम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • उस धर्म को पसंद करता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.

  • छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है.

  • उदासीनता एक ऐसे किस्म की बीमारी है जो किसी को प्रभावित कर सकती है.

  • मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए.

  • बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • पति-पत्नी के बीच का संबंध घनिष्ठ मित्रों के संबंध के समान होना चाहिए.

  • महान प्रयासों को छोड़कर इस दुनिया में कुछ भी बहुमूल्‍य नहीं है.

  • भाग्य में विश्वास रखने के बजाए अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए.

  • जो कौम अपना इतिहास तक नहीं जानती है, वे कौम कभी अपना इतिहास भी नहीं बना सकती है.

  • समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×