ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amrit Udyan 2024 Timings: 2 फरवरी से खुलेगा मुगल गार्डन, जानें टाइमिंग व टिकट डिटेल

Amrit Udyan 2024: अमृत ​​उद्यान जाने के लिए पास वाला मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है, केंद्रीय सचिवालय से आगंतुकों के लिए शटल सेवाएँ भी उपलब्ध हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Amrit Udyan 2024 Timings: राष्ट्रपति भवन मे स्थित अमृत उद्यान आम जनता के लिए 2 फरवरी से 31 मार्च तक के बीच खुलने जा रहा हैं, ये एक खूबसूरत गार्डन हैं जहां आपको कई तरह के फूल खासकर गुलाब देखने को मिलेंगे. इस गार्डन को मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था जिसे अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाता है यह गार्डन आम लोगों के लिए हर साल फरवरी में खोला जाता है. विदेश से आए पर्यटक और बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी उम्र के लोग इस उद्यान को देखने के लिए आते हैं. अमृत उद्यान जाने के लिए आपको स्लोट बुक कर टाइमिंग के अनुसार जाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amrit Udyan 2024 Date and Timings: अमृत उद्यान की एंट्री का समय

अमृत उद्यान में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक एंट्री होती हैं, लेकिन आप सिर्फ 5 बजे तक ही उद्यान में घूम सकते हैं सप्ताह में सिर्फ सोमवार को यह गार्डन बंद रहता हैं. ऐसे में अगर समय निकालकर दिन में जल्दी वहां जाएंगे तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि ऐसे में आपको सही से घूमने का समय मिल पाएगा.

Which is the Entry Gate of Amrit Udyan?

अमृत ​​उद्यान के लिए प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से है.

Amrit Udyan के लिए टिकट कैसे करें बुक

इस गार्डन में कई तरह के गुलाब के फूल आपको देखने को मिलेंगे. यहां एंट्री के लिए आपको टिकट लेनी होगी जिसे आप राष्ट्रपति भवन की ऑनलाइन साइट पर से भी बुक कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन टिकट आपको वहां जाकर काउंटर पर मिल जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amrit Udyan 2024: स्पेशल विजिट की डिटेल

  • 22 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए

  • 23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिसकर्मियों के लिए

  • 01 मार्च को महिला और जनजातीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए

  • 05 मार्च को दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास अनाथालयों के बच्चे के लिए

Amrit Udyan के लिए नजदीकी मट्रों स्टेशन

अमृत ​​उद्यान जाने के लिए पास वाला मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है, केंद्रीय सचिवालय से आगंतुकों के लिए शटल सेवाएँ भी उपलब्ध हैं.

Amrit Udyan Ticket Price

अमृत ​​उद्यान में एंट्री निःशुल्क है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Book Online Tickets for Amrit Udyan 2024| अमृत ​​उद्यान जाने के लिए ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, Visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर 'अमृत उद्यान' के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • 'बुक योर विजिट नाउ' वाले विकल्प पर क्लिक करें.

  • दिनांक और समय चुनें और 'जारी रखें' पर क्लिक करें.

  • आयु समूहों के भीतर व्यक्तियों की संख्या चुनें, और 'जारी रखें' पर क्लिक करें.

  • ओटीपी के लिए अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर मांगा जाएगा.

  • ओटीपी सत्यापित करें, विवरण की समीक्षा करें.

  • टिकट की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×