ADVERTISEMENTREMOVE AD

APJ Abdul Kalam Death Anniversary:15 बेस्ट कोट्स व उनके जीवन से जुड़ी उपलब्धियां

APJ Abdul Kalam death anniversary: इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है, जितना कि कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

APJ Abdul Kalam 6th death anniversary: भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज छठवीं पुण्यतिथि है. उनका जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था और 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग में व्याख्यान देते समय हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिसाइल मैन के नाम से लोकप्रिय एपीजे अब्दुल कलाम ने साल 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. आज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि ऐसे में हम आपके लिए उनके महान विचार व कोट्स लेकर आए है.

0

15 Best APJ Abdul Kalam Quotes

1. इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है, जितना कि कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.

2. जीवन में सफलता का आनंद तभी आता है जब कोई सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है.

3. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है.

4. जीवन में पहली सफलता के बाद रूकें नहीं, क्योंकि यदि आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए, तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली.

5. एक महान शिक्षक बनने के लिए तीन बातें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं – ज्ञान, जुनून और करुणा

6. सपने तभी सच होते है जब हम सपने देखना शुरू करते है, सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.

7. मनुष्य के लिए कठिन हालात का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप सफलता का आनंद नहीं ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. यदि लगता है की आप अकेले है तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखे, पूरा ब्रह्माण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है सिर्फ आपको मेहनत करने की जरूरत पड़ती है.

9. यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं, तो कोई भी हमार सम्मान नहीं करेगा.

10. सपने हमारे तभी तभी सच हो सकते है जब सपनो को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक का त्याग कर दें.

11. जब आपके हस्ताक्षर ऑटोग्राफ में बदल जाए तो समझिये की आप सफलता के रास्ते पर चल पड़े है.

12. कुछ चीजों को हम बदल नहीं सकते हैं, इसलिए उनको उस रुप में ही स्वीकार करना उचित होता है.

13. किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए इसे अपना लक्ष्य बनाना होगा और लक्ष्य तभी पूर्ण होते है जबके उसके प्रति आप समर्पित होते है.

14. जिस दिन हमारे सिग्नेचर आटोग्राफ में बदल जाए, उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए.

15. इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

APJ Abdul Kalam की उपलब्धियां

1. डॉ. कलाम को भारत और विदेशों के 40 से अधिक विश्वविद्यालयों व संस्थानों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था.

2. डॉ. कलाम को 1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.

3. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने 1992 से 1999 तक पीएम के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के सचिव के रूप में काम किया.

4. डॉ कलाम की आत्मकथा विंग्स ऑफ फायर पहले अंग्रेजी में प्रकाशित हुई थी, जिसका बाद में 13 भाषाओं में अनुवाद किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. डॉ. अब्दुल कलाम ने ही भारत का पहला रॉकेट SLV-3 बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

6. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने ही पोखरण में परमाणु परीक्षण के दौरान प्रमुख भूमिका निभाई और भारत को परमाणु शक्ति बना दिया.

7. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के दो प्रमुख विज्ञान अनुसंधान संगठनों - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नेतृत्व किया.

8. डॉ कलाम को ही भारत में बनी मिसाइल का श्रेय दिया जाता है - अग्नि और पृथ्वी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×