ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांझ: औरत के ढेर सारे रंगों को सामने लाती अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी की किताब

बांझ के कवर पर पेंटिंग कुछ ऐसी है मानो एक महिला में पूरी दुनिया ही सामहित है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमूमन कई मर्द ये मानते हैं कि औरत का सिर्फ एक ही रूप है और औरत ने वो रूप सिर्फ उसके लिए ही धारण किया है. लेकिन एक औरत के कई रूप होते हैं और सिर्फ उसका रूप रंग ही उसकी पहचान नहीं है. साठ से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी की लिखी किताब 'बांझ' एक औरत के ढेर सारे रंगों को हमारी आंखों के सामने लाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किताब के कवर पेज में एक महिला की पेंटिंग है और इसे गौर से देखा जाए तो मानो महिला में पूरी दुनिया ही सामहित है. कवर पेज में आपको किताब के ट्रांसलेटर दीपक दुआ (Deepak Dua) और लेखिका सुष्मिता मुखर्जी (Sushmita Mukherjee) के बारे में जानकारी मिली है. इस किताब में 11 कहानियां हैं और यह कहानियां इस बात को बताती हैं कि एक औरत का महत्व समाज द्वारा लगाए गए ठप्पों से कहीं अधिक है. यह बात सत्य है पर किताब की कहानियां इस सत्य के साथ कितना न्याय कर सकी हैं यह आप किताब पूरी पढ़ने के बाद ही बता सकेंगे.

समर्पण के दो शब्द खुरदुरी बुनाई

'समर्पण' के दो शब्द 'खुरदुरी बुनाई' ही पाठकों के दिल के तार छू देगी. यहां आप के मन में 'शुरुआत ऐसी तो अंत कैसा' में ही महिलाओं के लिए विचार आने लगेगा. किताब के परिचय में सुष्मिता ने जिस तरह से अपनी जीवन यात्रा को समेटा है ,उसे पढ़ के ऐसा लगता है मानो वह इस किताब के जरिए ऐसा कुछ कहना चाहती हैं जो वह आज तक किसी से कह न पाई हों. अनुवादक दीपक दुआ ने भी सुष्मिता के उन विचारों को भली-भांति समझ कर बड़ी खूबसूरती से हिंदी पाठकों तक पहुंचाया है.

किताब का शीर्षक बांझ, इस किताब की पहली कहानी का नाम भी है. रुक्मिणी के चेहरे और बिछौने को जिस तरह से बताया गया है, वह उसके नीरस जीवन की तरफ इशारा देती है. कहानी में एक के बाद एक कई पंक्तियां पाठकों को एक औरत के जीवन की सच्चाई से परिचित कराती हैं.
0

'शादी के बाद माता पिता ने उसे ऐसे भुला दिया जैसे कोई हिसाब पूरा हो जाने के बाद पर्चा फाड़ दिया जाता है' ये पंक्ति हमारे देश की बहुत सी औरतों की सच्चाई को सामने रखती है. बांझ कहानी में लेखिका द्वारा हमारे समाज में पितृसत्ता के वर्चस्व और उसके खात्मे के समाधान में लिखा गया है, पुरुष समाज के अंत का जो तरीका इस कहानी में लिखा गया है शायद वो कई पाठकों को सही न लगे पर यह पाठकों पर है कि वह इसे किस रूप में लेते हैं.

किताब की दूसरी कहानी भारत के उन लोगों की सच्चाई है ,जो बड़ी-बड़ी इमारतों के पीछे छिपे रहते हैं और हम उनके बारे में कुछ भी नहीं जानते. पेट की मजबूरी इन गरीबों से क्या कुछ करा देती है ,लेखिका अपनी कहानी के जरिए पाठकों तक उनकी कहानी बड़े ही भावुक तरीके से पहुंचाती हैं.

साकरी बाई की कहानी

'साकरी बाई' की शुरुआत में भी पाठक साकरी बाई को पुकारने लगेंगे. इस कहानी में हम पढ़ते हैं कि हमारे समाज में एक औरत ही औरत की सबसे बड़ी दुश्मन है. किताब में पाठकों को बार-बार महिलाओं की पहचान उनकी सुंदरता (जिसमें रंग और कद काठी को मानक बना दिया जाता है) से किए जाने का अहसास होगा और हम अपने आसपास देखें तो यह सच्च ही है.

'यादें, लाल नाक की' कहानी में 'सफेद, शोक में डूबे रंग वाली' इस पंक्ति में लेखिका सफेद रंग को शोक वाला रंग बता के पाठकों ऐसी शोक सभाओं की याद दिला देती हैं ,जहां सभी लोग सफेद कपड़े पहने होते हैं. रिश्तो की जटिल गणित पर लिखी गई यह कहानी अपने अंत से पाठकों को कुछ देर तक फिर से इस कहानी को सोचने पर मजबूर कर देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम सब अपनी जिंदगी में कुछ ना कुछ खो ही रहे हैं और उससे मुक्ति चाहते हैं. रिश्तो से मुक्ति भी इसमें शामिल है और इसी मुक्ति से जुड़ी एक कहानी भी लेखिका ने बड़ी खूब तरिके से लिखी है. स्टारबज्ज की कहानी में दुर्गा के ड्राइवर के सामने लगे शीशे में खुद को निहारना, पसंद करना, इस बात की निशानी है कि अधिकांश महिलाएं खुद को एक सुन्दर रूप में देखती है.. वह खुद चाहती हैं कि लोग उनके रूप रंग को निहारे लेकिन वह अपनी असली ताकत को नहीं पहचानती. कहानी में लेखिका ने दुर्गा के वर्तमान से शुरू होकर उसके अतीत की कहानी को बड़े ही बेहतर तरीके से लिखा है और इस कहानी का अंत भी किताब की अन्य कहानियों की तरह ही आप की सोच से परे है.

बड़ी बिंदी और छोटी ड्रेस

'बड़ी बिंदी और छोटी ड्रेस' कहानी के कुछ शब्द कई पाठकों को अश्लील लग सकते हैं और हो भी सकता है कि वो इनको लेकर हो-हल्ला मचाएं. ऐसे देश में जहां महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे शब्द महिलाओं का सम्मान न करने वाले लोगों की सोच को आइना दिखाने के लिए बिल्कुल सही हैं औरतों का बड़ी बिंदी वाली और छोटी ड्रेस वाली औरत के रूप में बंटवारा भारत के घर-घर की कहानी है. महिलाओं को इस रूप में भी बांट दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किताब में कहानियों के शीर्षक बड़े ही सटीक हैं और नीचे दिए गए पृष्ठों की संख्या के चारों और की गई ग्रे शेड पाठकों का ध्यान खींचती हैं. लेखिका ने कभी खुद ही कहानी का एक पात्र बनकर कहानी लिखी है तो कभी दर्शक बनकर.

मुझे लगता है इस किस्म के रचनात्मक लोगों की बीच प्यार का अंकुर नहीं फूटता, सीधे फूल ही खिलता है' पंक्ति लेखिका खुद रचनात्मक होने की वजह से ही लिख पाई हैं.

'बे-पर परिंदा' कहानी में एक मां बनने जा रही महिला का कबूतर के बच्चों से लगाव, इस किताब का आकर्षण है. ये कहानी सन्देश देती है कि एक औरत ही अपने परिवार को एक साथ रखती है. 'उम्र भर के दोस्त' कहानी ऐसे लिखी गई है मानो सुष्मिता पाठकों के सामने बैठकर उन्हें यह कहानी सुना रही हों. यह किताब की एकमात्र ऐसी कहानी है जिसमें स्त्री से ज्यादा पुरुष को महत्व दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शालीमार कहानी

'शालीमार' वो कहानी है जिसे पढ़कर लगता है कि अगर किताब का नाम बांझ न होता तो शालीमार होता. पेज नंबर 76 के अंत की कुछ पंक्तियां पढ़कर एक औरत की मजबूरी समझी जा सकती है. किताब की अंतिम कहानी 'अफेयर' में श्रीला ने उन महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया है जो अपना परिवार संभालने की व्यस्तता में अपना सपना भूल चुकी हैं. कहानी का अंत पढ़ आप महसूस करेंगे कि महिलाएं हमेशा से ही पुरुषों से ऊंचा उड़ सकती हैं. लेखिका भी तो यही चाहती थी कि समाज ने जो ठप्पा औरत की छवि पर लगा दिया है इस किताब को पढ़कर समाज समझे कि औरत को ऐसे किसी ठप्पे की जरूरत नही है.

बहुत सी किताबों से अलग इस किताब का क्रेडिट लास्ट में है. लेखिका ने दीपक दुआ द्वारा किए ट्रांसलेशन में जिन रूपकों के प्रयोग की बात करी है, वास्तव में उनसे कहानियों की खूबसूरती बढ़ी है. आखिरी पन्नों में लेखिका और ट्रांसलेटर का परिचय आगे कवर पेज में भी दिया है. इसलिए उसकी कोई आवश्यकता नही लगती, हां प्रकाशक के बारे में जानकारी वाला पन्ना सही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×