ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays April 2022: अप्रैल महीने में चैत्र नवरात्रि, महावीर जयंती, बैसाखी, बिहू, गुड फ्राइडे है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Bank Holidays April 2022: 1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है, और इस महीने बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले है. इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. अगर अप्रैल माह में आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए निपटा लें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अप्रैल महीने में चैत्र नवरात्रि, महावीर जयंती, बैसाखी, बिहू, गुड फ्राइडे समेत कई त्योहार है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. साल 2022 के अप्रैल महीने में पड़ रही छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष तक ही सीमित हैं. इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य/क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

0

Bank Holidays April 2022: देखें छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 अप्रैल: बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग (आइजोल, चंडीगढ़, शिलॉन्ग, शिमला को छोड़कर हर जगह बैंक बंद)

  • 2 अप्रैल: गुडी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/पहला नवरात्र/तुलुगु न्यू ईयर का दिन/साजीबू नॉन्गमापनबा (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद)

  • 3 अप्रैल: रविवार

  • 4 अप्रैल: सरहुल (रांची में बैंक बंद)

  • 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम का जन्मदिवस (हैदराबाद में बैंक बंद)

  • 9 अप्रैल: माह का दूसरा शनिवार

  • 10 अप्रैल: रविवार

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 14 अप्रैल: डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू (शिलॉन्ग व शिमला को छोड़कर हर जगह बैंक बंद)

  • 15 अप्रैल: गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू (जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर हर जगह बैंक बंद)

  • 16 अप्रैल: बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद)

  • 17 अप्रैल: रविवार

  • 21 अप्रैल: गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)

  • 23 अप्रैल: माह का चौथा शनिवार

  • 24 अप्रैल: रविवार

  • 29 अप्रैल: शब ए कादर/जमात उल विदा (जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×