ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bank Holidays in July 2020:जानिए जुलाई में कब-कब बंद रहेंगी बैंक  

बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में भय का माहौल है. लेकिन इस महामारी में लोगों की जरुरतों को ध्‍यान में रख कर बैंकों को खोला जा रहा है. बैंक अपने ग्राहकों को सलाह दे रहा कि जनता बैंक कम आए. जरूरी काम हो तभी घर से काम निकले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्राहक डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दे. लेकिन अधिकांश लोग अभी भी डिटिजल लेनदेन से बचना चाहते हैं. बैंकों में जाकर रुपए निकालना और जमा करने में विश्वास रखते हैं. इसलिए उन्हें बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी है. हम आपको बता रहे हैं कि जुलाई महीने में कब-कब बैंकों में छुट्टियां रहेंगी.

जुलाई महीने में वीक ऑफ, सेकेंड सटरडे, फोर्थ सटरडे को छोड़कर एक दिन छुट्टी है. वह है बकरीद की छुट्टी. इसके अलावा राज्यों में भी कई छुट्टियां होती हैं. उस दिन भी बैंक बंद रहते हैं. नीचे आप छुट्टियों की लिस्ट देख सकते है.

0

बैंक नेशनल हॉलिडे, जुलाई 2020

  • 11 जुलाई 2020 - शनिवार - दूसरा शनिवार
  • 25 जुलाई 2020 - शनिवार - चौथा शनिवार
  • 31 जुलाई 2020 - शुक्रवार - बकरीद/ईद अल-अज़्हा (देश के सभी राज्यों में)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक नेशनल हॉलिडे, जुलाई 2020 : राज्यों की लिस्ट

  • 03 जुलाई 2020- शुक्रवार - बेहदिएखल्म (मेघालय)
  • 05 जुलाई 2020 - रविवार - गुरु पुर्णिमा (कई राज्यों में)
  • 05 जुलाई 2020 - रविवार - गुरु हरगोविंद सिंह जी जयंती (जम्मू-कश्मीर)
  • 06 जुलाई 2020 - सोमवार- MHIP डे (मिजोरम)
  • 13 जुलाई 2020 - सोमवार- भानु जयंती (सिक्किम)
  • 13 जुलाई 2020 - सोमवार - शहीद दिवस (जम्मू-कश्मीर)
  • 16 जुलाई 2020 - सोमवार - बोनालू (तेलंगाना)
  • 17 जुलाई 2020 - शुक्रवार - यू तिरोत सिंह डे (मेघालय)
  • 20 जुलाई 2020 - सोमवार - करक्कडका वावु (केरल)
  • 23 जुलाई 2020 - गुरुवार - हरियाली तीज (हरियाणा-पंजाब)
  • 27 जुलाई 2020 - खरची पूजा (त्रिपुरा)
  • 31 जुलाई 2020 - शुक्रवार - उधम सिंह शहीद दिवस (हरियाणा पंजाब)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×