Bank Holidays in October 2023: अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है जिसमें गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि और दशहरा समेत कई त्योहार हैं जिसके कारण अक्टूबर में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. 31 दिन के पूरे महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 16 दिनों में दूसरा, चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी शामिल हैं. इसके अलावा अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. अगर आपको अक्टूबर माह में बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो छुट्टी की लिस्ट देखकर समय रहते उस काम को निपटा लें.
अक्टूबर में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday in October 2023)
1 अक्टूबर 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती के चलते पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
8 अक्टूबर, 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 अक्टूबर, 2023- महालया के चलते कोलकाता और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 अक्टूबर, 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा.
18 अक्टूबर, 2023- कटि बिहु के चलते गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
21 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के चलते अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा.
22 अक्टूबर, 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
24 अक्टूबर, 2023- दशहरा के चलते हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
25 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) के कारण गंगटोक, में बैंक बंद रहेंगे.
26 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
27 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
28 अक्टूबर, 2023- लक्ष्मी पूजा और चौथे शनिवार के चलते कोलकाता समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
29 अक्टूबर, 2023- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर, 2023- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा.
बैंक बंद होने से ऐसे निपटाएं काम
बैंकों में अवकाश होने के कारण कई बार लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं यूपीआई भी आजकल ग्राहकों द्वारा खुब इस्तेमाल किया जा रहा है इसके अलावा कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का यूज कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)