Secret Santa Christmas Gift Ideas 2023: क्रिसमस का नाम सुनते ही मन में सफेद लंबी दाढ़ी, सिर पर टोपी और लाल रंग के कपड़े पहने सांता क्लॉज की तस्वीर सामने आ जाती है. क्रिसमस के त्योहार का सभी को सीक्रेट सांता का बेसब्री से इंतजार रहता है, खासकर बच्चों को क्योंकि इस दिन सीक्रेट सांता उनके लिए खास गिफ्ट लेकर आता हैं.
क्रिसमस फेस्टिवल के दिन आप सीक्रेट सेंटा बनकर अपने फैमिली और फ्रेंड्स को गिफ्ट देकर इस त्योहार को खास बना सकते हैं, ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट गिफ्ट्स आइडिया (Christmas Gifts ideas) लेकर आए हैं, जिन्हें आप बाजार से खरीद सकते हैं.
Christmas Gift Ideas 2023: क्रिसमस पर सेंटा बनकर बांटें ये 15 गिफ्ट्स
1. फ्लॉवर का बुके- ताजे व आर्टीफिशियल फूलों का बुके आप गिफ्ट कर सकते है.
2. कॉफी मग- कॉफी का मग आप गिफ्ट कर सकते.
3. टेंट हाउस- बच्चों के खेलने वाल टेंट हाउस आप गिफ्ट कर सकते हैं.
4. क्रिसमस कार्ड- मार्केट से खरीदा हुआ या बनाया हुआ क्रिसमस कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं.
5. घंटी- क्रिसमस के दिन घंटी बजाने की परंपरा है, ऐसे में आप घंटी गिफ्ट कर सकते हैं.
6. ऊनी कपड़े- क्रिसमस पर आप ऊनी कपड़े जैसे मफ्लर, स्कार्फ, स्वेटर या जैकेट गिफ्ट कर सकते हैं.
7. क्रिसमस ट्री- क्रिसमस ट्री के बिन क्रिसमस अधूरा माना जाता हैं ऐसे में आप क्रिसमस ट्री गिफ्ट कर सकते हैं.
8. केक एंड कुकी- क्रिसमस के मौक पर केक और कुकीज भी गिफ्ट कर सकते हैं.
9. ई-गिफ्ट वाउचर्स- ऑनलाइव शॉपिंग का कार्ड क्रिसमस पर गिफ्ट कर सकते.
10. चॉकलेट पैक- चॉकलेट गिफ्ट कर सकते.
11. फोटो फ्रेम- क्रिसमस पर आप फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं.
12. आर्टिफिशियल लाइट झालर- क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए लाइट का झालर गिफ्ट कर सकते.
13. फैंसी पेन व पेंसिल सेट
14. डेस्क प्लांट- ऑफिस की डेस्क पर रखने के लिए कोई डेस्क प्लांट गिफ्ट कर सकते.
15. परफ्यूम- आप पर फ्यूम गिफ्ट कर सकते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)