ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड के ये शानदार लोकेशन, ट्रिप को बना देंगे यादगार

ऐसा कहा जाता है कि उत्तराखंड की खूबसूरती के सामने यूरोप की खूबसूरती भी फेल है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड उत्तर भारत में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. देवभूमि के नाम से मशहूर यह स्थान अपनी शांति के लिए भी जाना जाता है. उत्तराखंड को शांत वातावरण, झील-झरने, हरे-भरे पहाड़ों के कारण पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है. यहां की खूबसूरती और हरियाली देखने लायक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा था. लेकिन 9 नवंबर साल 2000 में इसे एक अलग राज्य बना दिया गया था. अगर आप भी वीकेंड पर उत्तराखंड जाने का बना रहे प्लान तो जानिए किन शानदार जगहों पर जाकर अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

Best Places to Visit in Uttarakhand

कौसानी

उत्तराखंड की गरुड़ तहसील के अंतर्गत कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में एक कौसानी नाम का एक गांव है. यह खूबसूरत पर्वतीय स्थान किसी विदेश के पर्यटन स्थल से कम फील नहीं देता है. कौसानी बागेश्वर जिला अल्मोड़ा जिले से 35 किलोमीटर दूर है. यहां पर सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती देखने लायक होती है. यह दो नदियों कोसी और गोमती के बीच बसा है.

मसूरी-पर्वतों की रानी

उत्तराखंड के मसूरी शहर को पर्वतों की रानी के नाम से जाना जाता है. देहरादून से यह 35 किलोमीटर दूर स्थित है. मसूरी उन स्थानों में से एक है, जहां लोग एक बार आते हैं तो यहीं के होकर रह जाना चाहते हैं. घूमने-फिरने के लिहाज से यह एक खूबसूरत जगह है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रानीखेत

रानीखेत उत्तराखंड का एक प्रमुख पहाड़ी पर्यटन स्थल है. यह अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत स्थित एक फौजी छावनी है. रानीखेत हिल स्टेशन काफी मशहूर है. यहां देवदार और बलूत वृक्ष पाए जाते हैं. यहां पर गोल्फ ग्राउंड होने के कारण यह गोल्फ प्रेमियों के लिए भी बेहद खास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनौल्टी

धनौल्टी मसूरी से करीब 30 किलोमीटर दूर है. यह एक बेहद शांत और खूबसूरत स्थान है,. देवदार के पेड़ों से घिरे इस स्थान की खूबसूरती देखते ही बनती है. शांतिपूर्ण जगह होने के कारण इस स्थान पर लोग ज्यादा आना पसंद करते हैं. यदि आप सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो इस जगह पर विजिट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लैंसडाउन

लैंसडाउन पौढ़ी गढ़वाल जिले का एक छावनी शहर है. यह बेहद खूबसूरत पहाड़ी स्थान है. यहां की हरियाली आपको मोह लेती है. खास बात यह है कि यहां पूरे साल मौसम सुहावना रहता है. लैंसडाउन में बर्फीली चोटी और हरियाली देखने के लिए विजिट कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×