उत्तराखंड उत्तर भारत में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. देवभूमि के नाम से मशहूर यह स्थान अपनी शांति के लिए भी जाना जाता है. उत्तराखंड को शांत वातावरण, झील-झरने, हरे-भरे पहाड़ों के कारण पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है. यहां की खूबसूरती और हरियाली देखने लायक है.
उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा था. लेकिन 9 नवंबर साल 2000 में इसे एक अलग राज्य बना दिया गया था. अगर आप भी वीकेंड पर उत्तराखंड जाने का बना रहे प्लान तो जानिए किन शानदार जगहों पर जाकर अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.
Best Places to Visit in Uttarakhand
कौसानी
उत्तराखंड की गरुड़ तहसील के अंतर्गत कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में एक कौसानी नाम का एक गांव है. यह खूबसूरत पर्वतीय स्थान किसी विदेश के पर्यटन स्थल से कम फील नहीं देता है. कौसानी बागेश्वर जिला अल्मोड़ा जिले से 35 किलोमीटर दूर है. यहां पर सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती देखने लायक होती है. यह दो नदियों कोसी और गोमती के बीच बसा है.
मसूरी-पर्वतों की रानी
उत्तराखंड के मसूरी शहर को पर्वतों की रानी के नाम से जाना जाता है. देहरादून से यह 35 किलोमीटर दूर स्थित है. मसूरी उन स्थानों में से एक है, जहां लोग एक बार आते हैं तो यहीं के होकर रह जाना चाहते हैं. घूमने-फिरने के लिहाज से यह एक खूबसूरत जगह है.
रानीखेत
रानीखेत उत्तराखंड का एक प्रमुख पहाड़ी पर्यटन स्थल है. यह अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत स्थित एक फौजी छावनी है. रानीखेत हिल स्टेशन काफी मशहूर है. यहां देवदार और बलूत वृक्ष पाए जाते हैं. यहां पर गोल्फ ग्राउंड होने के कारण यह गोल्फ प्रेमियों के लिए भी बेहद खास है.
धनौल्टी
धनौल्टी मसूरी से करीब 30 किलोमीटर दूर है. यह एक बेहद शांत और खूबसूरत स्थान है,. देवदार के पेड़ों से घिरे इस स्थान की खूबसूरती देखते ही बनती है. शांतिपूर्ण जगह होने के कारण इस स्थान पर लोग ज्यादा आना पसंद करते हैं. यदि आप सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो इस जगह पर विजिट कर सकते हैं.
लैंसडाउन
लैंसडाउन पौढ़ी गढ़वाल जिले का एक छावनी शहर है. यह बेहद खूबसूरत पहाड़ी स्थान है. यहां की हरियाली आपको मोह लेती है. खास बात यह है कि यहां पूरे साल मौसम सुहावना रहता है. लैंसडाउन में बर्फीली चोटी और हरियाली देखने के लिए विजिट कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)