ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhai Dooj 2022 Date and Time: भाई दूज का महत्व, जानें तिलक का शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj 2022: भाई दूज बहनें अपने भाई के माथे पर हल्दी और रोली का तिलक लगाती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bhai Dooj 2022 Kab Hai: दिपावली के बाद भाई दूज का त्योहार आता हैं जो कि कार्तिक माह की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा. भैय्या दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को टीका कर उनके लम्बे और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं, बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार प्रदान करते हैं. भैय्या दूज को भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhai dooj 2022: भाई दूज तिलक मुहूर्त

  • भाई दूज का त्योहार बुधवार, 26 अक्टूबर, 2022 को मनाया जाएगा.

  • भाई दूज अपराह्न समय - 01:12 PM से 03:27 PM तक

  • द्वितीया तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 26, 2022 को 02:42 PM बजे से

  • द्वितीया तिथि समाप्त - अक्टूबर 27, 2022 को 12:45 PM बजे तक

भाई दूज का महत्व

भाई दूज बहनें अपने भाई के माथे पर हल्दी और रोली का तिलक लगाती हैं, इस दिन को लेकर मान्यता हैं कि यमराज इसी दिन अपनी बहन यामी से मिलने आए थे. इस खुशी में यमराज की बहन यामी ने अपने भाई के आने की खुशी में ढ़ेर सारे पकवान बनाएं. इसके बाद यमराज ने अपनी बहन को आशीर्वाद दिया था कि इस दिन जो भाई अपनी बहन से मिलने जाएगा वो उसका तिलक और आरती करेगी, तब से ही ये भाई बहन का त्यौहार मनाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×