ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये रहीं 2018 में बिल गेट्स की पसंदीदा किताबें,आप भी पढ़िएगा

बिल गेट्स एक साल में करीब 50 किताबें पढ़ते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स को बहुत ज्यादा किताबें पढ़ने वाला व्यक्ति माना जाता है. एक अनुमान के मुताबिक बिल गेट्स एक साल में करीब 50 किताबें पढ़ते हैं. बिल गेट्स के बारे में एक बात मशहूर है कि वो एक हफ्ते में एक किताब निपटा लेते हैं. अब ऐसे में उन्होंने पिछले साल खुद की पढ़ी 5 पसंदीदा किताबों को शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किताब- "Bad Blood"

लेखक- John Carreyrou

बिल गेट्स एक साल में करीब 50 किताबें पढ़ते हैं.

ये किताब सिलिकॉन वैली में शुरू हुए स्टार्टअप Theranos के बारे में है. किस तरह से इस हेल्थ सैक्टर से जुड़े स्टार्टअप को शुरुआत में खूब शोहरत मिली लेकिन फिर उस पर अपने मरीजों, साथियों और इनवेस्टर्स से धोखा करने के आरोप लगे. सिर्फ 19 साल की लड़की एलिजाबेथ होल्मस ने ये कंपनी शुरू की थी. ये किताब उसी कंपनी से उतार चढ़ाव के बारे में है.

0

किताब- "Army of None"

लेखक- Paul Scharre

बिल गेट्स एक साल में करीब 50 किताबें पढ़ते हैं.

ये किताब एक बड़ा सवाल पूछती है कि, “हम कंप्यूटर्स को इतना मजबूत क्यों बनाएं? ” अब ऐसा वक्त है जब ऑटोमैटिक हथियार या फिर ड्रोन के जरिए पूरी मानव सभ्यता को खत्म कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अपनी खुद के विवेक को एक साथ जोड़ें ताकि भविष्य में कोई ऐसा एल्गोरिदम न बन जाए जो खुद से मानव सभ्यता के खात्मे की ओर बढ़ जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किताब- "Educated"

लेखक- Tara Westover

बिल गेट्स एक साल में करीब 50 किताबें पढ़ते हैं.

ये किताब एक महिला के बारे में है जो 17 साल की उम्र तक स्कूल नहीं गई होती है लेकिन उसने घर में ही ऐसी पढ़ाई की होती है और ब्रिगम यंग यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लेती है. उसके बाद वो आगे बढ़ते हुए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पहुंचती है. उसकी कहानी दुख, बिछड़ना और आखिरकार सेल्फ डिस्कवरी से जुड़ी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किताब- "21 Lessons for the 21st Century"

लेखक- Yuval Noah Harari

बिल गेट्स एक साल में करीब 50 किताबें पढ़ते हैं.

दुनिया में बढ़ रहे आतंकवाद और भेदभाव के बीच आप खुद के दिमाग को कैसे शांत रख सकते हैं, ये किताब उस बारे में है. किताब आपके गुस्से, चिंता, खीज और नेगेटेविटी पर बात करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किताब- "The Headspace Guide to Meditation and Mindfulness"

लेखक- Andy Puddicombe

बिल गेट्स एक साल में करीब 50 किताबें पढ़ते हैं.

ये किताब भी दिमागी अंशाति के बारे में बात करती है. इसमें एक बौद्ध साधु का जिक्र है जो मेडिटेशन को बढ़ावा देने के लिए एक हेडस्पेस नाम की ऐप बनाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×