ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्दी के मौसम में कैसा हो दुल्हन का मेकअप, ये हैं टिप्स

सर्दियों के मौसम में दुल्हनों को अपने मेकअप पर खास ध्याने देने की जरुरत होती है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सर्दियों के मौसम में दुल्हनों को अपने मेकअप पर खास ध्याने देने की जरुरत होती है. शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए कई हफ्ते पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है. शादी एक ऐसा मौका होता है, जब हर किसी की नजर दुल्हन को ही निहारती है, इसलिए दुल्हन के लिए ऊपर खूबसूरत दिखने का पूरा प्रेशर रहता है. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं, कुछ ऐसे टिप्स जिसे आजमाकर आप इस खास दिन सबसे हसीन दुल्हन नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्दियों में ऑयली स्कीन भी ड्राई हो जाती है, जबकि ड्राई स्कीन और भी ज्यादा ड्राई होने लगती है. दिन में कम से कम दो बार चेहरे को साफ पानी से धोएं. सोने से पहले रात में गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करने की आदत डालें. नॉर्मल और ड्राई स्किन के लिए क्लीजिंग क्रीम या जैल का इस्तेमाल करें. आधे कप ठंडे पानी में तिल, सूरजमुखी और जैतून के तेल की पांच बूंदें मिलाकर इसे बोतल में रख लें. कॉटनवूल की मदद से इस मिश्रण से स्किन को साफ करें.

चावल के पाउडर में दही मिलाकर हफ्ते में एक या दो बार लगाएं और त्वचा के दोनों ओर हल्के से रब करके पानी से चेहरे को धोएं.

सर्दियों में ऑयली स्किन ड्राई हो जाती है, लेकिन जब इसमें क्रीम लगाई जाती है, तो इससे चेहरे पर मुंहासे आ जाते हैं. इस समस्या से निजात के लिए एक चम्मच ग्लिसरिन को 100 मिली लीटर गुलाब जल में मिलाकर बोतल को फ्रीज में रख दीजिए. इस लोशन को रोजाना त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए इस्तेमाल कीजिए.

शहद और एलोवेरा जैल का इस्तेमाल हर तरह की त्वचा के लिए किया जा सकता है. इसे चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो डालें.

ऑयली और नॉर्मल स्किन के लिए तीन चम्मच जई में दही, शहद और गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो डालिए. चेहरे पर फेस मास्क लगाने के बाद, दो कॉटनवूल पैड को गुलाब जल में भिंगो दीजिए और इन्हें आई पैड की तरह इस्तेमाल कीजिए. इससे थकान दूर होती है और आंखों में चमक आ जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिन में त्वचा में नमी की कमी न होने दें, घर से निकलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं. सर्दियों में शरीर की त्वचा के लिए तिल के तेल से मालिश कर सकते हैं, उसके बाद घर में बनाया गया उबटन लगाएं. यह उबटन चोकर, बेसन, दही, मलाई और हल्दी को एक साथ मिलाकर बनाएं. इसके आधे घंटे के बाद साफ पानी से नहाएं, जिससे त्वचा चमकीली और मुलायम होगी.

आंखों का कैसे रखें ख्याल

आंखों के इर्द-गिर्द की त्वचा काफी संवेदनशील होती है. इस भाग में झुर्रियां काफी आसानी से आ जाती हैं. आंखों के इर्द गिर्द क्रीम लगाकर 15 मिनट बाद गीले कॉटनवूल से धो डालिए. बादाम तेल से मालिश करने से आंखों के इर्द-गिर्द त्वचा को निखारने में काफी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें-

सर्दी में सेहत और स्किन का ख्याल रखता है आंवला, ऐसे करें इस्तेमाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×