Celebrate Christmas at Home: देश व दुनिया में क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूम-धाम से सेलेब्रेट किया जाता है. त्योंहार आने में बस कुछ दिन ही बचे है और इसकी तैयारियां लोगों ने शुरू कर दी हैं. ईसाई समुदाय के लोग इस त्योहार को ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं.
क्रिसमस पर लोग घरों पर रंग-बिरंगी लाइटों, डेकोरेटिव आइटम्स लगाकर सजाते हैं. इस त्योहार पर क्रिश्चियन लोग खास तौर पर क्रिसमस ट्री को सजाते हैं. इस दिन क्रिसमस ट्री का भी विशेष महत्व होता है. यही कारण है कि माना जाता है कि क्रिसमस ट्री के बिना यह त्योहार अधूरा है.
यूं तो यह ईसाई धर्म का त्योहार है, लेकिन इसे हर धर्म के लोग सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते क्रिसमस अलग होगा ऐसे में कई जगह ऑनलाइन प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं हम आपको कुछ यूनिक और ट्रेंडी आइडियाज बता रहें है जिसके जरिए आप घर पर क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते है.
Christmas 2020: रिटर्न गिफ्ट्स सैनेटाइजर और मास्क
कोरोना वायरस के इस दौर में क्रिसमस पार्टी के रिटर्न गिफ्ट्स के तौर पर सैनेटाइजर और मास्क सबसे बेस्ट हो सकते हैं. यें आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं जो 2020 के कोरोना पैंडेमिक को काफी अच्छी तरह से दिखाते हैं.
Christmas 2020: कलरफुल मास्क से सजाएं क्रिसमस ट्री
इस साल क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए आप बहुत सारे कलरफुल मास्क का इस्तेमाल कर अपने घर क्रिसमस ट्री को सजा सकते है. ये तरीका काफी यूनीक और अच्छा साबित हो सकता है. बाजार में बहुत सारे डिजाइन्स और प्रिंट्स के मास्क उपलब्ध हैं जो आपके क्रिसमस ट्री को तो यूनीक लुक देंगे ही और साथ ही साथ बाद में आपके काम भी आ जाएंगे.
Christmas 2020: चॉकलेट
क्रिसमस आप बच्चों को चॉकलेट का तोहफा दे सकते हैं. चॉकलेट ऑनलाइन ऑडर कर सकते है. अगर आप चाहें तो अपने हाथ से बनी चॉकलेट भी बच्चों को गिफ्ट कर सकती हैं.
Christmas 2020: संता बैंग्स
क्रिसमस को इस साल खास बनाने के लिए आप अपने बच्चों को छोटे-छोटे संता बैंग्स भी दे सकते हैं. इन बैग्स को ऑनलाइन खरीद कर टॉफी या फिर कोई और उपहार रखकर दे सकते है.
Christmas 2020: फिटनेस बैंड
कोरोना महामारी के इस दौर में फिटनेस ट्रैकर गैजेट्स गिफ्ट कर सकते हैं. यह फिटनेस ट्रैकर बैंड उनकी सेहत और फिटनेस की जानकारी ब्लूटुथ से स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट होकर ऐप पर बताता रहता है.
Christmas 2020: स्पोर्ट्स आइटम्स
अगर आप अपने बेटे को क्रिसमस डे पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उसे स्पोर्ट्स से जुड़ा सामान या स्नो मैन गिफ्ट कर सकते हैं. दरअसल लड़कों को स्पोर्ट्स बेहद पसंद होता है. ऐसे में आपका गिफ्ट बेशक आपके बेटे के चेहरे पर मुस्कान लाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)