ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chandra Grahan: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण कब, जानें समय व लाइव कैसे देखें

Chandra Grahan 2023: उपछाया ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया के पतले और बाहरी क्षेत्र से होकर गुजरता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Chandra Grahan 2023 Date and Time: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) उपछाया ग्रहण (Penumbral Eclipse) 5 मई को लगने जा रहा हैं. अंतरिक्ष में जब तीन खगोलीय पिंड एक रेखा में आ जाते हैं तो ग्रहण देखने को मिलता है. जब कोई ग्रह या चंद्रमा किसी अन्य खगोलीय पिंड की छाया से गुजरता है तो ग्रहण होता है. सूर्य ग्रहण में चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है. वहीं जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया से होकर गुजरता है तो उस पर अंधेरा हो जाता है. इसी घटना को चंद्र ग्रहण कहते हैं, चंद्र ग्रहण तीन तरह का होता है- पूर्ण चंद्र ग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और उपछाया चंद्र ग्रहण. उपछाया ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया के पतले और बाहरी क्षेत्र से होकर गुजरता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद ग्रहण का समय

साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगने जा रहा हैं, Timeanddate.com के अनुसार, ग्रहण 5 मई को भारतीय समयानुसार रात 8:44 बजे शुरू होगा और रात 10:52 बजे यह अपने चरम पर होगा, देर रात करीब 1:00 बजे चंद्र ग्रहण समाप्त हो जाएगा.

यह ग्रहण कुल 4 घंटे 18 मिनट तक चलेगा, टाइम एंड डेट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर के कुछ क्षेत्रों में दिखाई देगा.

0

चंद्र ग्रहण कहां दिखाई देगा

5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा. ग्रहण ना दिखाई देने की वजह से यहां सूतक काल भी नहीं लगेगा. सूतक काल ना लगने की वजह से यहां पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक कार्यों पर रोक नहीं लगेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2023 में चंद्र ग्रहण कब-कब लगने वालें

साल 2023 में दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने वाला है. यह आंशिक चंद्रग्रहण होगा, जो ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया के क्षेत्रों में देखा जा सकता है. इस साल कुल चार ग्रहण पड़ेंगे, जिनमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण शामिल हैं. पहला सूर्य ग्रहण, एक संकर सूर्य ग्रहण, 20 अप्रैल को हुआ था. 14 अक्टूबर को दूसरा सूर्य ग्रहण होगा, जो वलयाकार होगा. 5 मई को पृष्ठीय चंद्र ग्रहण होगा, जो साल का पहला होगा. वहीं, अगला चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा, जो साल का आखिरी ग्रहण होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्र ग्रहण को लाइव कैसे देखें

पृथ्वी की छाया का केंद्र Umbra, बाहरी छाया, पेनम्ब्रा की तुलना में काफी काली होगी, इसलिए एक पूर्ण चांद से उपच्छाया वाले चंद्र ग्रहण को अलग करना अक्सर चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस चंद्रग्रहण को देखने के लिए टेलीस्कोप जैसे विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं है इसे एक छोटी दूरबीन से देखा जा सकता है हालांकि, दूरबीन के साथ पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण की शुरुआत और अंत देखना मुश्किल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×