ADVERTISEMENTREMOVE AD

Children’s Day Speech: बाल दिवस को ये स्पीच और कोट्स बना देंगे खास

प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहर के जन्मदिन को ‘बाल दिवस’ के रूप में देशभर में धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज देशभर में चिल्ड्रेंस डे (Children’s Day) को धूमधाम से मनाया जा रहा है. 14 नवंबर को देशभर में बाल दिवस ( Bal Diwas) सेलिब्रेट किया जाता है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आज जयंती भी है. बच्चे जवाहर लाल नेहरू को प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहकर पुकारते थे. बच्चों के प्रति चाचा नेहरू के प्यार को देखकर उनके जन्मदिवस को ‘चिल्ड्रंस डे’ के रूप में मनाते हैं. इस दिन स्कूल में स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें कुछ बच्चे स्पीच देते हैं और कुछ प्रस्तुति देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम आपको बता रहे हैं कि बाल दिवस के दिन स्कूल में किन विषयों पर आप बच्चे दे सकते हैं स्पीच-

0

बाल दिवस पर स्पीच आइडिया

  1. बाल दिवस बच्चों के लिए क्यों है खास
  2. चिल्ड्रंस डे कैसे मनाते हैं.
  3. बच्चों के क्या अधिकार हैं.
  4. नेहरू को क्यों पुकारते हैं चाचा नेहरू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवाहर लाल नेहरू के कोट्स

देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था. 14 नवंबर यानी बाल दिवस के दिन बच्चे स्कूल में अपनी स्पीच के दौरान उनके कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.-

  1. अज्ञानता हमेशा बदलाव से डरती है.
  2. जीवन में शायद भय जितना बुरा और खतरनाक कुछ भी नहीं है.
  3. महान कार्य और छोटे लोग साथ-साथ नहीं चल सकते.
  4. लोकतंत्र अच्छा है. मैं ऐसा इसलिए कहता हूं क्योंकि अन्य प्रणालियां इससे बदतर हैं.
  5. मनुष्य की नागरिकता देश की सेवा में निहित है.
  6. संस्कृति मन और आत्मा का विस्तार है.
  7. तथ्य, तथ्य हैं और किसी की पसंद से गायब नहीं होते हैं.
  8. जो व्यक्ति हमेशा अपने ही गुणों का बखान करता है वो सबसे कम गुणी होता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल दिवस कविता

बाल दिवस है आज साथियों,

आओ खेलें खेल, जगह-जगह पर आज मची है,

खुशियों की रेलमपेल, वर्षगांठ चाचा नेहरू की,

फिर से आई है आज, उन जैसे नेता पर पूरे भारतवर्ष को है नाज.

दिल से इतने भोले थे वो, जितने हम नादान,

बूढ़े होने पर भी मन से थे वे सदा जवान,

हमने उनसे मुस्काना सीखा, सारे संकट झेल,

हम सब मिलकर क्यों न रचाए ऐसा सुख संसार,

जहां भाई-भाई हों सभी, छलकता रहे प्यार.

न हो घृणा किसी ह्रदय में, न द्वेष का वास,

न हो झगड़ा कोई, हो अधरों का हास,

झगड़े नहीं परस्पर कोई, सभी का हो आपस में मेल,

पड़े जरूरत देश को, तो पहन लें हम वीरों का वेश,

प्राणों से बढ़कर प्यारा है हमें अपना देश,

दुश्मन के दिल को दहला दें, डाल कर नाक नकेल,

बाल दिवस है आज साथियों, आओ खेलें खेल.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल दिवस पर निबंध

प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहर के जन्मदिन को ‘बाल दिवस’ के रूप में देशभर में धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है.
Bal Diwas 2019 Nibandh In Hindi
(फोटो- www.hindiparichay.com)

चिल्ड्रंस डे के दिन स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस दिन बच्चे जवाहर लाल नेहरू की बच्चों संग बिताए किसी यादगार पल के बारे में बता सकते हैं. इसके अलावा बाल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में लिख सकते हैं कि आखिर बच्चों और चाचा नेहरू के बीच खास लगाव क्यों था?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×