Christmas Gift Ideas 2022: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है, इस त्योहार पर बच्चों से लेकर बड़ों को सेंटा के सरप्राइज गिफ्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान आप सीक्रेट सेंटा बनकर अपने फैमिली और फ्रेंड्स को गिफ्ट देकर इस त्योहार को खास बना सकते हैं, ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट गिफ्ट्स आइडियाज (Christmas Gifts ideas) लेकर आए हैं.
Christmas Gift Ideas 2022: क्रिसमस पर सेंटा बनकर बांटें ये 15 गिफ्ट्स
1. घंटी
क्रिसमस के दिन घंटी बजाने की परंपरा है. यह बेल सूर्य और खुशियों के लिए बजाई जाती है. ऐसे में घंटी गिफ्ट करना भी बेहतर ऑपशन हो सकता हैं.
2. ऊनी कपड़े
इस क्रिसमस आप ऊनी कपड़े जैसे मफ्लर, स्कार्फ, स्वेटर या जैकेट गिफ्ट कर सकते हैं, यह सर्दियों के मौसम में बेहतरीन गिफ्ट आइडिया हो सकता है.
3. मोमबतियां
क्रिसमस के त्योहार में आप अपनों को मोमबतियां गिफ्ट कर सकते हैं, बाजार में खुशबूदार और रंग-बिरंगे कैंडल्स उपलब्ध हैं.
4. क्रिसमस ट्री
क्रिसमस ट्री के बिन क्रिसमस का त्योहार अधूरा माना जाता हैं ऐसे में आप इस त्योहार को खास बनाने के लिए क्रिसमस ट्री गिफ्ट कर सकते हैं.
5. केक एंड कुकी
क्रिसमस के मौक पर केक और कुकीज भी गिफ्ट कर सकते हैं, केक और कुकीज की स्वाद से त्योहार की मिठास को बढ़ा सकते हैं.
6. ई-गिफ्ट वाउचर्स
अमेजन व अन्य किसी साइट का गिफ्ट वाउचर आप इस क्रिसमस पर शेयर कर सकते है.
7. चॉकलेट पैक
चॉकलेट पैक आप अपने दोस्तों व बच्चों को इस क्रिसमस पर शेयर कर सकते है.
8. फोटो फ्रेम
क्रिसमस पर आप फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं, फोटो फ्रेम में आप सेंटा के साथ अपनी फोटो लगा सकते हैं.
9. आर्टिफिशियल लाइट झालर
बाजर में कई तरह की झालर उपलब्ध है जिनसे आप अपने क्रिसमस ट्री को सजा सकते है.
10. स्मार्ट वॉच
आज के ट्रेड को देखते हुए आप स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते है.
11. फ्लॉवर का बुके
ताजा फूल व आर्टीफिशियल फूलों का बुके आप गिफ्ट कर सकते है.
12. कॉफी मग
कॉफी का मग भी गिफ्ट करने के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
13. ब्लूटुथ स्पीकर
क्रिसमस सेल में कई ब्लूटुथ स्पीकर उपलब्ध है आप इसको गिफ्ट कर सकते है.
14. kindle बुक
अगर किसी को पढ़ने का शौक है तो आप उसके लिए kindle book गिफ्ट कर सकते हैं.
15. क्रिसमस कार्ड
इस क्रिसमस पर आप अपने हाथों से बनाया हुआ या मार्केट से खरीदा हुआ क्रिसमस कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)