ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cyclone Nisarga LIVE Tracker: चक्रवात निसर्ग को ऐसे करें ट्रैक 

IMD के मुताबिक निसर्ग तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पिछले दिनों तबाही मचा चुके तूफान अम्पन के बाद आज 3 जून को निसर्ग नाम का एक और चक्रवाती तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तट से टकराएगा है. मौसम विभाग ने चक्रवात निसर्ग के चलते मछुआरों को ऐतिहातन समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जो मछुआरे अभी अरब सागर में गए हैं, वे तुरंत वापस तटों पर लौटें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMD के मुताबिक निसर्ग तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है. हवा की रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, पूरे रायगढ़, मुंंबई, ठाणे, पालघर में भारी से भारी बारिश की संभावना है. आज दोपहर 1-3 बजे के बीच ये अलीबाग के दक्षिण में टकराएगा.

इस चक्रवाती तूफान को IMD वेबसाइट के माध्यम लाइव ट्रैकिंग किया जा सकता है.

  • आईएमडी की वेबसाइट पर लॉग इन करके किसी भी चक्रवात के वर्तमान स्थान को ट्रैक और मैप करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है.
  • वेबसाइट पर जाकर 'हमारी सेवाएं' सेक्शन से 'चक्रवात' चुनें. पेज में बाएं कोने पर एक मेनू होगा जहां से राष्ट्रीय, प्रति घंटा बुलेटिन चक्रवात, हवा की चेतावनी और आईएमडी द्वारा जारी तूफान की चेतावनी के बारे में पता लगाया जा सकता है.
  • ट्रैक ऑफ साइक्लोनिक डिस्टर्बेंस' पर क्लिक करें और पेज साइक्लोनिक फॉर्मेशन की वर्तमान स्थिति पर ले जाएगा.
  • चक्रवाती तूफान को लाइव-ट्रैक करने का दूसरा तरीका आईएमडी द्वारा बनाई गई एक अन्य वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.
  • रीजनल स्पेशलाइज्ड मौसम विज्ञान केंद्र फॉर टिपिकल साइक्लोन ओवर नॉर्थ इंडिया ओशन की वेबसाइट पर जाकर भी चक्रवात के आरे में सभी रियल टाइम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
  • Rsmcnewdelhi.imd.gov.in पर जाकर भी चक्रवात से संबंधित लाइव अपडेट आपको मिल सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चक्रवाती तूफान को लेकर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की और इसे लेकर बनने वाली स्थिति पर चर्चा की. पीएम ने केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है. इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वो अगले दो दिनों तक घरों पर ही रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×