दिवाली (Diwali 2019) के त्योहार की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2019) से होती है. इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को पड़ रहा है. यह हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. इस दिन लोग ऐसा सामान खरीदते हैं, जो शुभ और सुख-समृद्धि देने वाले माने जाते हैं.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन शुभ चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बरसती है. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर धनतेरस पर किन-किन चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है.
List of Things can buy on Dhanteras 2019
मेटल के बर्तन
धनतेरस के दिन देवताओं के वैद्य धनवंतरि की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि उन्हें धातु की चीजें प्रिय हैं. इस वजह से इस दिन किसी भी धातु या पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.
लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति
दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए धनतेरस के दिन ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को खरीद लेना चाहिए. अगर आप चांदी की प्रतिमा खरीद सकते हैं, तो और भी अच्छा, नहीं तो मिट्टी की मूर्ति या तस्वीर ले सकते हैं.
लक्ष्मी माता का यंत्र
धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी का यंत्र भी खरीदना शुभ माना जाता है. लोग इस दिन लक्ष्मी जी के यंत्र को खरीदते हैं और दिवाली के दिन इसकी पूजा करके अपनी तिजोरी में रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी यंत्र को तिजोरी में रखने से सुख-संपत्ति में वृद्धि होती है.
इलेक्ट्रॉनिक सामान
आप धनतेरस के दिन अपने घर की जरूरत के सामान, जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मिक्सर-ग्राइंडर, डिनर सेट और फर्नीचर भी ले सकते हैं.
वाहन
धनतेरस के दिन वाहन खरीदना भी शुभ होता है. लेकिन ऐसी मान्यता है कि राहु काल में वाहन की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.
झाड़ू
कहा जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. बिजनेस से जुड़े लोग धनतेरस पर नए बही-खाते खरीद सकते हैं. दिवाली के दिन इसका पूजन करना चाहिए.
इस धनतेरस पर आप भी शुभ काम करें और दूसरों से खुशियां बांटें. हैपी धनतेरस...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)