ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dhanteras 2021: धनतेरस पर क्या खरीदे और किन चीजों को भूलकर भी घर ना लाएं

Dhanteras 2021: मान्यता है इस दिन सोना-चांदी, स्टील के वर्तन खरीदने से घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Dhanteras 2021: दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस मनाई जाती है जो कि इस साल 2 नवंबर के दिन पड़ी है. मान्यता है इस दिन सोना-चांदी, स्टील के वर्तन खरीदने से घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनत्रयोदशी के दिन दूधिया सागर के मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी समुद्र से निकली थीं. इसलिए त्रयोदशी के शुभ दिन, देवी लक्ष्मी व भगवान कुबेर जो धन के देवता हैं उनकी पूजा की जाती है. हम आपकों बता रहें है, इस दिन क्या खरीदें और क्या नहीं खरीदें.

धनतेरस पर किन-किन चीजों को खरीदना शुभ माना जाता

  • सोना: धनतेरस के दिन सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है.

  • चांदी: चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है, अगर सोना नहीं खरीद सकते तो चांदी खरीदें.

  • पीतल: पीतल को भी खरीदना शुभ माना गया है.

  • तांबा: तांबे की वस्तुएं या बर्तन खरीद सकते हैं.

  • कांसा: आप इस दिन कांसे के बर्तन भी ले सकते हैं.

  • लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति: दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए धनतेरस के दिन ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीद लेनी चाहिए.

  • लक्ष्मी माता का यंत्र: धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी का यंत्र भी खरीदना शुभ माना जाता है.

  • इलेक्ट्रॉनिक सामान: आप धनतेरस के दिन अपने घर की जरूरत के सामान, जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मिक्‍सर-ग्राइंडर, डिनर सेट और फर्नीचर ले सकते हैं.

  • झाडू: मान्यता है झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनतेरस के दिन क्या न खरीदें

  • लोहा न खरीदें: धनतेरस के दिन लोहे से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

  • काले रंग की वस्तुएं न खरीदें: धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए.

  • नकली सोना

  • कांच

  • एल्युमीनियम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dhanteras 2021 Date: धनतेरस शुभ मुहूर्त

  • त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 02 नवंबर 2021 को सुबह के 11 बजकर 31 मिनट से

  • त्रयोदशी तिथि समाप्‍त: 03 नवंबर 2021 को सुबह के 09 बजकर 02 मिनट तक

  • धनतेरस पूजा मुहूर्त: 02 नवंबर 2021 को शाम के 06 बजकर 17 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×