ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन क्यों खरीदते सोना-चांदी, पढ़ें पौराणिक कथा

Dhanteras 2022: सोने की शुद्धता को हॉलमार्क के जरिए जाना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन नया सामान, नई गाड़ी, प्रॉपर्टी, सोना-चांदी या स्टील, पीतल के वर्तन खरीदने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है, उसमें लाभ होता है और धन-संपदा में वृद्धि होती है. यही कारण है कि लोग सोना या डायमंड खरीदने के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं. ऐसे में अगर आप भी आज धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं, तो आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉलमार्क से सोने की पहचान

सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क जरूर देख लें. सोने की शुद्धता को हॉलमार्क के जरिए जाना जाता है. हॉलमार्क यह दिखाता है कि प्रोडक्‍ट को सभी फिटनेस या शुद्धता के पैमानों पर ही बनाया है. इसके अलावा इसमें ज्वेलर्स का नंबर और पहचान संख्या भी लिखी होती है.

मेकिंग चार्ज

हर ज्वेलर्स ग्राहकों से ज्वेलरी की बनवाई लेता है. मेकिंग चार्ज ज्वेलरी के टाइप और डिजाइन पर निर्भर करते हैं. इसके अलावा यह भी देखना चाहिए कि ज्वेलरी हैंडमेड है या फिर मशीन से बनाई गई है. मशीन से बनाई गई ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज हैंडमेड की तुलना में कम होते हैं.

सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता को कैरेट में नापा जाता है. 24 कैरेट का सोना 99.9 प्रतिशत और 22 कैरेट का सोना 92 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है. सोने की शुद्धता की जांच किए बिना इसे कभी नहीं खरीदना चाहिए.

धनतेरस से जुड़ी पौराणिक कथा

हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व है और यह त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरी व भगवान कुबेर का पूजन किया जाता है. धनतेरस के दिन बर्तन व नया सामान खरीदने का चलन है और इसके पीछे एक पौराणिक कथा छिपी हुई है.

प्रचलित कथा के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन ही भगवान धन्वंतरि भी महालक्ष्मी की तरह सागर मंथन से उत्पन्न हुए थे. तभी से इस दिन को भगवान धन्वंतरि के जन्मदिवस के रूप मनाया जाता है.

प्रचलित कथा के मुताबिक समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरी ने जन्म के दौरान हाथ में अमृत का एक पात्र लिया हुआ था. अमृत के कलश को लेकर ही भी प्रकट हुए थे और तभी से इस दिन यानि धनतेरस के दिन से बर्तन खरीदने की पंरपरा चली आ रही है.

धनतेरस के दिन बर्तन व अन्य कोई धातु खरीदना बेहद ही शुभ व फलदायी माना जाता है. यदि संभव हो तो धनतेरस के दिन चांदी खरीदनी चाहिए. चांदी खरीदना शुभ होता है. यदि चांदी न खरीद सकें तो पीतल, कांसा और सोना भी खरीदा जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×