ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali 2022: दिवाली पर मेहमानों को परोसें ये नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक

Diwali 2022: यें स्वादिष्ट ड्रिंक्स अपनी पार्टी का मजा दोगुना कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Diwali party Non-alcoholic drinks: अगर आप इस दिवाली पर अपने घर या दफ्तर में पार्टी आयोजित कर रहे हैं, और इस असमंजस में हैं कि मैन्यू में सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए क्या शामिल किया जाएं, तो हम आपके लिए यहां नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक (Non-alcoholic drinks) के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप इस दिवाली पर होने वाली पार्टी के मैन्यू में शामिल कर सकते हैं. यें स्वादिष्ट ड्रिंक्स अपनी पार्टी का मजा दोगुना कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali 2022: 5 Non-Alcoholic Drinks for Diwali Party

1. ठंडाई रेसिपी- दिवाली पर सॉफ्ट ड्रिंक के रूप में ठंडाई एक बेहतर और आसान बिकल्प है जिसे आप इस मौसम में घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. ठंडाई बनाने के लिए धनिया, कालीमिर्च, सौंफ के बीज, बादाम, गुलाब जल, दूध, गुलाब की पंखुड्यिों की जरूरत होती है.

0

2. ऑरेंज मॉकटेल- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बोतल में दो कप संतरे का जूस, एक चौथाई कप नींबू का रस, एक चौथाई कप पानी और दो-तीन बड़ी चम्मच चीनी मिलाएं. जब आपको लगे कि चीनी घुल गई है तो इसमें क्लब सोडा, पुदीने की कुछ पत्तियां और बर्फ के टुकड़े डालें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. लैवेंडर लेमेनेड- दिवाली के मौके पर लैवेंडर लेमेनेड बनाने के लिए एक पैन में पानी और चीनी डालकर गर्म करें. फिर इसमें थोड़ा शहद और सूखा लैवेंडर मिलाएं और इस मिश्रण को चाय की तरह उबलने दें. अब इस मिश्रण को छानकर एक जग में डालें. इसके बाद इसमें नींबू का रस, पानी और कुछ बर्फ के टुकड़े डालें. अंत में इस मॉकटेल ड्रिंक को गिलास में डालकर मेहमानों को परोसें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. ब्लूबेरी लाइम मॉकटेल- सबसे पहले एक लीटर पानी, डेढ़ कप ताजा ब्लूबेरी, एक बड़ी चम्मच कदूकस किया हुआ अदरक और चार बड़ी चम्मच चीनी डालकर एक उबाल दिलाए और एक चम्मच से ब्लूबेरी को मैश करें. इसके बाद मिश्रण को ठंडा होने दें. फिर इसे एक कंटेनर में छानकर इसमें नींबू का रस, बर्फ के टुकड़े और पुदीने की पत्तियां डालें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. सेब मॉकटेल- इस मॉकटेल ड्रिंक को बनाने के लिए एक जग में एक सेब के स्लाइस, नींबू के स्लाइस, दालचीनी और स्टार एनीज डालें. अब इसमें थोड़ा सेब का जूस, नींबू का रस और शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं और एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद पेय को गिलास में कुछ बर्फ के टुकड़े डालें. इसके बाद इसमें थोड़ा क्लब सोडा समेत सेब के टुकड़ों डालकर इस परोसें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×