ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ. वर्गीज: मिलिए उस भारतीय से, जिसे बिल गेट्स अपना हीरो मानते हैं

बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में बताया भारतीय डॉ को अपना हीरो

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के डॉ मैथ्यू वर्गीज, बिल गेट्स जैसे सफल इंसान के हीरो हैं, जो खुद करोड़ों लोगों के हीरो हैं. पेशे से आर्थोपेडिक सर्जन (हड्डियों के डॉक्टर) वर्गीज, नई दिल्ली के सेंट स्टीजफंस हॉस्पिटल में पोलियो मरीजों के लिए देश का आखिरी बचा पोलियो वार्ड चलाते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभी हाल में ही बिल गेट्स ने डॉ वर्गीज के बारे में अपने ब्लॉग ‘गेट्सनोट्स’ पर एक लेख लिखा था. उन्होंने डॉ. को दुनिया के 5 ऐसे लोगों में बताया जिन्हें वो अपना हीरो मानते हैं.

2011 से दिल्ली में पोलियो का एक भी नया केस नहीं आया है. लेकिन जो पहले ही पीड़ित हो चुके हैं, उनके लिए डॉ वर्गीज मसीहा हैं. वर्गीज उनकी रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरीज, मेडिसिन और ट्रीटमेंट का ख्याल रखते हैं. डॉ वर्गीज का कहना है कि वो ऐसा वक्त देखना चाहते हैं जब पोलियो का एक भी रोगी न बचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमेशा विनम्र रहने वाले वर्गीज ने अपने व्यक्तित्व के मुताबिक गेट्स के सम्मान पर प्रतिक्रिया दी.

उनकी तारीफ से मेरे काम पर कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन हां, मुझे आशा है कि इससे कई दूसरे डॉ. और युवा पोलियो मरीजों के पुनर्वास में मदद करने आगे आएंगे.
डॉ मैथ्यू वर्गीज

पोलियो वायरस से होने वाला पोलियो बहुत तेजी से इंफेक्शन फैलाता है. यह रोगी को स्थायी तौर पर लकवा लगा सकता है.

2015 में भारत ने अपने रुटीन टीकाकरण में इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन (IPV) शामिल किया है. 2014 में ही भारत को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से पोलियो फ्री होने का सर्टिफिकेट मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×