World Earth Day 2024 Google Doodle: दुनिया भर में आज 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा हैं. Google ने भी डूडल बनाकर विश्व पृथ्वी दिवस 2024 की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है. गूगल ने डूडल के जरिए पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता वाली 6 तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें Google लिखा नजर आ रहा है. इसके साथ ही गूगल ने उन्हें एक्सप्लेन भी किया है.
इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य लोगों के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने और धरती को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करना है. दरअसल हमारे देश में धरती को मां के समान माना जाता है लेकिन इतनी महत्वता के बावजूद अंधाधुन पेड़-पौधे की कटाई हो रही है. ऐसे में विश्व पृथ्वी दिवस के जरिए लोगों को ज्यादा ज्यादा पेड़ पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है.
Google के हर लेटर में छुपी प्रकृति की सुंदर तस्वीर
G- गूगल के पहले लेटर G में तुर्क और कैकोस द्वीप समूह को दिखाया है. द्वीप महत्वपूर्ण जैव विविधता वाले क्षेत्रों का घर हैं.
O- गूगल के दूसरे लेटर O में स्कॉर्पियन रीफ नेशनल पार्क, मेक्सिको को दिखाया है, इसे अर्रेसिफ़े डी अलाक्रेन्स के नाम से भी जाना जाता है.
O- गूगल के तीसरे लेटर O मेंवत्नाजोकुल राष्ट्रीय उद्यान, आइसलैंड की झलक को दिखाया है, यह दशकों की वकालत के बाद 2008 में एक राष्ट्रीय उद्यान के रूप में स्थापित हुआ था.
G- गूगल के चौथे लेटर G में जाउ नेशनल पार्क, ब्राज़ील दिखाया है. इसे पार्के नैशनल डो जाउ के नाम से भी जाना जाता है.
L- गूगल के पांचवे लेटर L में ग्रेट ग्रीन वॉल, नाइजीरिया का एरियल व्यू दिखाया गया है.
E- गूगल के आखिरी लेटर E में पिलबारा द्वीप समूह नेचर रिजर्व, ऑस्ट्रेलिया की झलक दिखाई देती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)