ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Doodle: पृथ्वी दिवस पर गूगल ने डूडल बनाकर दिया क्लाइमेट चेंज पर संदेश

World Earth Day 2024 Google Doodle: गूगल ने डूडल के जरिए पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता वाली 6 तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें Google लिखा नजर आ रहा है. इसके साथ ही गूगल ने उन्हें एक्सप्लेन भी किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

World Earth Day 2024 Google Doodle: दुनिया भर में आज 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा हैं. Google ने भी डूडल बनाकर विश्व पृथ्वी दिवस 2024 की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है. गूगल ने डूडल के जरिए पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता वाली 6 तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें Google लिखा नजर आ रहा है. इसके साथ ही गूगल ने उन्हें एक्सप्लेन भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य लोगों के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने और धरती को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करना है. दरअसल हमारे देश में धरती को मां के समान माना जाता है लेकिन इतनी महत्वता के बावजूद अंधाधुन पेड़-पौधे की कटाई हो रही है. ऐसे में विश्व पृथ्वी दिवस के जरिए लोगों को ज्यादा ज्यादा पेड़ पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है.

0

Google के हर लेटर में छुपी प्रकृति की सुंदर तस्वीर

  • G- गूगल के पहले लेटर G में तुर्क और कैकोस द्वीप समूह को दिखाया है. द्वीप महत्वपूर्ण जैव विविधता वाले क्षेत्रों का घर हैं.

  • O- गूगल के दूसरे लेटर O में स्कॉर्पियन रीफ नेशनल पार्क, मेक्सिको को दिखाया है, इसे अर्रेसिफ़े डी अलाक्रेन्स के नाम से भी जाना जाता है.

  • O- गूगल के तीसरे लेटर O मेंवत्नाजोकुल राष्ट्रीय उद्यान, आइसलैंड की झलक को दिखाया है, यह दशकों की वकालत के बाद 2008 में एक राष्ट्रीय उद्यान के रूप में स्थापित हुआ था.

  • G- गूगल के चौथे लेटर G में जाउ नेशनल पार्क, ब्राज़ील दिखाया है. इसे पार्के नैशनल डो जाउ के नाम से भी जाना जाता है.

  • L- गूगल के पांचवे लेटर L में ग्रेट ग्रीन वॉल, नाइजीरिया का एरियल व्यू दिखाया गया है.

  • E- गूगल के आखिरी लेटर E में पिलबारा द्वीप समूह नेचर रिजर्व, ऑस्ट्रेलिया की झलक दिखाई देती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×