ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़कियों को गर्मियों में ये 5 फैब्रिक त्याग देना चाहिए

गर्मियों के लिए सही ड्रेस और कपड़े पर थोड़ा ज्ञान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गर्मियों में पसीना आना लाजमी है. वैसे क्या आप जानते हैं कि पसीना आना हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक है. पसीने से हमारे स्किन के पोर्स खुलते हैं और हमारे शरीर से हानिकारक टॉक्सिन बाहर निकलता है. लेकिन ज्यादा पसीना हमलोग बर्दाशत नहीं कर पाते. पसीने से हमारी बॉडी काफी असहज महसूस करती है. हम पसीने को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन कुछ फैब्रिक्स ऐसे हैं कि हम उनको गर्मी में अवॉयड करके खुद को गर्मी से बचा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉलिस्टर

चाहे कोई कैसा भी कपड़ा हो उसमें पॉलिस्टर होता ही है. चाहे वो शिफॉन की ड्रेस हो या फिर साटिन की, उसमें कुछ मात्रा में पॉलिस्टर छुपा रहता ही है. चाहे पॉलिस्टर की मात्रा कम हो या ज्यादा ये फैब्रिक आपको सेकेंड में पसीना दिला सकता है. इसलिए आप इस कपड़े को अवॉयड करें. पॉलिस्टर वाटरेपलेंट होता है जिसका मतलब है कि पानी को सोखने की जगह वो पसीने को कपड़े की सतह के नीचे ही रहने देता है जिसके कारण ज्यादा पसीना आता है.

नायलोन

आजकल नायलोन ने हमारी अलमारी में सबसे ज्यादा जगह घेर रखी है. हमारी जेगींग्स, लेगिंग्स और स्टॉकिंग्स सभी नॉयलोन से बनी होती है. नॉयलोन हमारी त्वचा के साथ चिपक जाता है और हमारी स्किन को सांस लेने की जगह नहीं मिल पाती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेयॉन

रेयॉन एक ऐसा फैब्रिक है जो देखने में तो हलका लगता है लेकिन होता नहीं है. कई बार लोग इसे कॉटन समझ लेते हैं लेकिन ये कॉटन के मुकाबले काफी मॉयशचर होल्ड करता है. रेयॉन को गर्मियों में अवॉयड ही करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिल्क

सिल्क जितना देखने में खूबसूरत लगता है उतना ही गर्मियों के लिए हानिकारक है. सिल्क को आप या तो ठंड में पहन सकते हैं या फिर आप इसको ना ज्यादा गर्मी और ना ज्यादा सर्दी वाले मौसम में पहनिए. सिल्क गर्मियों में पसीने से चिपक जाता है और बॉडी को अनकंफर्टेबल बनाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हलके रंग के कपड़े

लोग कहते हैं की गर्मियों में कूल कलर्ज पहने चाहिए.. गलत कहते हैं. गर्मियों में हलके रंग के कपड़ों में शरीर क पसीना साफ नजर आता है. इसीलिए जब गर्मी अधिक हो तो हलके रंगों को अवॉयड करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×