ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ब्लड डोनेशन के लिए नहीं होंगे परेशान, जरूरत पर यहां मिलेगा ब्लड

हर साल वक्त पर ब्लड न मिलने से हो जाती हैं लाखों मौतें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में आज भी कई लोगों की जान सही समय पर खून नहीं मिलने के कारण जा रही है. पेशेंट्स को खून की जरूरत होने पर खुद या तो उनके परिवारवालों को ब्लड डोनर्स या ब्लड बैंक से कॉन्टेक्ट करना होता है. कई बार इस प्रक्रिया में मुश्किले भी आती हैं.

इसी हालात को देखते हुए फेसबुक एक नए फीचर की शुरुआत कर रहा है. जिससे जरूरतमंद लोग और ब्लड बैंक आसानी से ब्लड डोनर्स से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 अक्टूबर से शुरू होगा नया फीचर

फेसबुक एक अक्टूबर को यानी ब्लड डोनेशन डे के मौके पर इस फीचर की शुरुआत करने जा रहा है.

  • इसमें फेसबुक अपने यूजर्स के न्यूज फीड पर एक मैसेज दिखाएगे.
  • मैसेज के जरिए ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने को कहा जाएगा
  • यूजर को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी देने के लिए भी कहा जाएगा
  • ये जानकारी मांगी जाएगी कि क्या यूजर ने पहले कभी ब्लड डोनेट किया है
0

ब्लड डोनर्स को ढूंढना होगा आसान

इस फीचर के तहत ब्लड के जरूरतमंद एक खास तरह की पोस्ट फेसबुक पर डाल सकेंगे. इसमें जरूरी ब्लड ग्रुप, अस्पताल का नाम और कॉन्टेक्ट नंबर शेयर करने का ऑप्शन होगा.

फेसबुक साउथ एशिया के प्रोग्राम हेड रितेश मेहता के मुताबिक, भारत में रोगियों को ब्लड की जरूरत पड़ती रहती है. कई बार हमने देखा है कि लोग ब्लड डोनर्स की तलाश में फेसबुक और व्हाट्सअप जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि हर हफ्ते हजारों लोग फेसबुक पर डोनर्स की तलाश करते हैं इसलिए हमने ये नया टूल ब्लड डोनर्स और जरूरतमंद दोनों को ही आपस में जोड़ने के मकसद से बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लड डोनर्स की जानकारी कॉन्फिडेंशियल रहेगी

इस फीचर के जरिए हासिल की गई ब्लड डोनर्स की सारी जानकारी गुप्त रखी जाएगी और अगर डोनर्स चाहेंगे तो ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी ये फीचर मौजूद होगा और भारत में पहली बार इसकी शुरुआत की जा रही है.

फेसबुक के इस कदम का रोटरी ब्लड बैंक, एनटीआर ट्रस्ट और सार्थक प्रयास जैसी संस्थाओं ने स्वागत किया जो ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में काम कर रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×