महिलाओं का त्यौहार करवाचौथ 4 नवंबर को है, इस खास मौके पर महिलाओं की यही तमन्ना होती है कि वो हसीन दिखें. अगर ये आपका पहला करवाचौथ है, तो आपके लिए सजने संवरने का और भी खास मौका है. कोरोना के दौर में ब्यूटी पार्लर जाने से सब लोग बचना चाहते हैं तो ऐसे में घरेलू हर्बल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आप हसीन दिख सकती हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं मेकअप टिप्स जिसे आजमाकर आप इस करवाचौथ पर दिखेंगी और भी हसीन.
इस त्यौहार में हम ज्यादातर अपने चेहरे पर ज्यादा फोकस करते हैं, लेकिन अगर आप वास्तव में दमकती त्वचा पानी चाहती हैं, तो आपको अपने चेहरे और शरीर दोनों की सुंदरता पर फोकस करना पड़ेगा, चेहरे की बजाय पूरे शरीर की त्वचा की उचित देखभाल आप के सौन्दर्य को प्रकृतिक निखार देगी.
कैसे करें मेकअप?
आप अपनी त्वचा को साफ करके उस पर सनस्क्रीन और माइस्चराइजर का इस्तेमाल कीजिए. ऑयली स्कीन के लिए एस्ट्रीजन लोशन का प्रयोग करने के बाद पाउडर लगाएं. तैलीय त्वचा के लिए ज्यादा पाउडर का प्रयोग मत करें और चेहरे के तैलीय भागों पर ही ध्यान दें,
पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्की गीली स्पंज से पाउडर का प्रयोग करें, इससे चेहरे का सौंदर्य लंबे समय तक बना रहता है. दो चम्मच गेहूं चोकर, एक चम्मच बादाम तेल, दही ,शहद और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धोने से चेहरे की सुन्दरता निखर जाती है और चेहरा खिला खिला रहता है.
अगर आप फाउंडेशन का प्रयोग करना चाहती हैं, तो केवल पानी वाले फांउडेशन का ही इस्तेमाल करें और हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी प्रयोग में ला सकती हैं. फाउंडेशन जितना भी संभव है आपकी त्वचा के रंग से मेल खाती होनी चाहिए और उसके बाद पाउडर का इस्तेमाल करें.
कैसे करें आंखों का मेकअप?
आंखों की सुंदरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाएं, आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडो का प्रयोग करें, इसके बाद मस्कारा का इस्तेमाल करें, जिससे आंखों पर चमक आ जाएगी और मेकअप में भारी पन की दिखावट भी नहीं होगी.
लिपस्टिक से पता चलता है कि आप का मेकअप सही हुआ है या नहीं. लिपस्टिक की गलत शेड आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है. हमेशा अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही लिपस्टिक की शेड का चयन करें और अगर आपने आई मेक अप डार्क किया है तो हल्के रंग की लिपस्टिक का चयन करें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)