ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karva Chauth 2019: करवाचौथ में ये आउटफिट बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. 

Updated
फैशन
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करवाचौथ हिंदुओं का एक खास त्योहार होता है. इस साल करवाचौथ 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं रात में चांद दिखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं.

करवाचौथ के लिए महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियां भी काफी उत्साहित होती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से कुंवारी कन्याओं को योग्‍य वर की प्राप्ति होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं पूजा-अर्चना के साथ सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. यह महिलाओं के लोकप्रिय त्योहारों में इस कारण भी शुमार है. यदि आप भी रख रही हैं करवाचौथ का व्रत और अभी तक इस बात का फैसला नहीं किया है कि आखिर क्या पहनें, तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इस करवाचौथ पर किन आउटफिट से बढ़ा सकती हैं अपनी खूबसूरती.

हाफ एंड हाफ साड़ी

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं  सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. 
Karwa Chauth Saree
(फोटो- Faabiiana)

इस करवा चौथ आप हाफ एंड हाफ साड़ी पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में भी हैं. इस तरह की साड़ी आपको क्लासी लुक देती है.

0

ट्रेडिशनल सूट

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं  सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. 
Karwa Chauth 2019 Dresses
(फोटो- Sabyasachi)

इस साल आप करवा चौथ पर ट्रेडिशनल सूट भी पहन सकती हैं. ट्रेडिशनल लुक का नया कलेक्शन बेशक आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नियो ट्रेडिशनल आउटफिट

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं  सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. 
Karwa Chauth 2019
फोटो- Anita Dongre

करवाचौथ के मौके पर यूं तो ज्यादातर महिलाएं साड़ी और सूट पहनती हैं. लेकिन आप इस बार कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो नियो ट्रेडिशनल आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटियाला सूट

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं  सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. 
karwa Chauth Dresses 2019
फोटो- Makeup by Smita

इस साल करवाचौथ पर अपना लुक और अंदाज बदलने के लिए आप पटियाला सूट भी ट्राय कर सकती हैं. पटियाला सूट न तो ज्यादा हैवी लगता है, न ही ज्यादा लाइट. ऐसे में करवाचौथ के आउटफिट में इसे शामिल करना बेहतर विकल्प हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लहंगा कम गॉउन

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं  सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. 
Karwa Chauth Dress
फोटो-Rhea Pillai Rastogi

इस साल करवाचौथ पर 'लहंगा कम गाउन' को भी ट्राय कर सकती हैं. यह आउटफिट न तो हैवी लगता है, न ही हैवी होता है, हालांकि यह आपके लुक को बेशक बदलता है. ऐसे में इस साल करवाचौथ की शॉपिंग में आप इस ड्रेस को एक बार ट्राय करना न भूलें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×